ललितपुर-संपूर्ण विश्व को अहिंसा व शांति का संदेश देने वाले और जिओ और जीने दो को का नारा देने वाले भगवान महावीर स्वामी की जयंती अंतर्गत श्री दिगंबर जैन समाज पंचायत के तत्वाधान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ललितपुर नगर में संचालित 10 पाठशालाओं के माध्यम से नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बहुत ही आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर हजारों लोगों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जवलन जैन पंचायत के अध्यक्ष डा अक्षय टडैया,महामंत्री आकाश जैन,संयोजक सनत जैन खजुरिया,सौरभ जैन सीए, कैप्टन राजकुमार जैन,महावीर जयंती संयोजक प्रतीक जैन इमलिया, राकेश जैन रिंकू,प्रबंधक अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र मोदी पंकज जैन, अशोक जैन दैलवारा द्वारा किया गया।तत्पश्चात श्री अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्र पाठशाला के बच्चों ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के अलौकिक जीवन पर आधारित मंगलाचरण के रूप में नृत्य भक्ति की छटा बिखेरी। डोंडाघाट पाठशाला के बच्चों ने णमोकार मंत्र को लेकर अपनी प्रस्तुति दी। इलाइट पाठशाला के बच्चों ने आयो रे शुभ दिन,हम जैन हैं की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी।अटा मंदिर पाठशाला के बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी को सरोवार कर दिया।आचार्य विद्यासागर पाठशाला नया मंदिर के बच्चों ने नाटक के माध्यम से भगवान महावीर की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सारे पांडाल को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।बड़ा मंदिर पाठशाला के बच्चों ने एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आज के परिवेश में पाठशालाओं के महत्व को प्रदर्शित किया।नई बस्ती पाठशाला के बच्चों ने भक्ति नृत्य के माध्यम से भगवान महावीर को याद किया। सिविल लाइन पाठशाला के बच्चों ने अपने अनोखे अंदाज में दिल को जीत लेने वाली प्रस्तुति दी। शांतिनाथ मंदिर गांधीनगर पाठशाला के बच्चों ने सारे विश्व को महावीर के सिद्धांत आज के परिवेश में और भी जरूरी हैं। महावीर के सिद्धांत विषय पर शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन बाल ब्रह्मचारी मनोज भैया एवं आभार पंचायत के महामंत्री आकाश जैन ने व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान पाठशाला में बच्चों को नि:शुल्क धार्मिक शिक्षा प्रदान करने वाली बहिनों का सम्मान स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर दिगम्बर जैन पंचायत समिति द्वारा किया।