
ललितपुर- स्थानीय सरदारपुरा स्थित श्री लक्ष्मी बाल विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल के विशिष्ट आतिथ्य में
संपन्न हुआ इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है बच्चों में शिक्षा के सथ-साथ संस्कार एवं चारित्रिक विकास भी होना जरूरी है उन्होंने कहा कि पढ़ा लिखा बच्चा ही समाज और देश को आगे ले जाने में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकता है बच्चों को खेलकूद पर भी ध्यान देना होगा जिससे उनका शरीर स्वस्थ रहेगा ,जब शरीर स्वस्थ रहेगा तो मन प्रसन्न रहेगा इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी नंदलाल ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि विभाग द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिन्हें ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जो भी पात्र छात्र-छात्राएं हों वह आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं उन्होंने सभी बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और कहा कि जो बच्चे प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी तृतीय श्रेणी में परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वह आगे और मेहनत करें जिससे उन्हें और अच्छे परिणाम मिल सके इस अवसर पर परीक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एवं कक्षाओं में अधिकतम उपस्थित वाले बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। गया इस अवसर पर पार्षद गिरीश पाठक व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुरेश बडेरा श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के कोषाध्यक्ष सीए सौरभ जैन मंडलाध्यक्ष लायंस क्लब संमति सर्राफ समाजसेवी उदय चंद्र सर्राफ राष्ट्रीय लोकदल जिलाअध्यक्ष राजेश जैन आर के बुंदेलखंड उपध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल रेखा जैन समाजसेवी दीपक यादव उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अजय बरया द्वारा किया गया