व्यतिगत साहस और बहादुरी से अपहरण कर्ता के चंगुल से छूटा बालक

0 minutes, 0 seconds Read

अयोध्या/साहस दिखाते हुए अपहरण कर्ताओं के चंगुल से छूटकर 11 वर्षीय बालक ने बहादुरी की मिसाल कायम किया है। बालक द्वारा दिखाए गए साहस की पुलिस सहित लोग तारीफ कर रहे हैं। बताया गया कि रविवार शाम को 11 बजे बालक राधा कुंज कालिंदीपुरम थाना धूमन गंज प्रयागराज निवासी उच्च न्यायालय इलाहाबाद वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रताप सिंह का 11 वर्षीय पुत्र राज हर्ष प्रताप सिंह बीकापुर कोतवाली के पास पहुंच गया और वहां मौजूद उपनिरीक्षक अविनाश त्रिपाठी को देखकर बताया कि चार पहिया वाहन सवार दो लोगों द्वारा उनको जबरदस्ती वहां में बैठ कर लाया गया है किसी तरह वह उनके चंगुल से छूटकर बच बचा करवा यहां पहुंचा है। उप निरीक्षक द्वारा भूख प्यास से परेशान बालक को दुकान पर ले जा कर नास्ता कराया गया। और प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज को पूरी घटना बताई गई। बालक राज हर्ष प्रताप सिंह ने आपबीती बताते हुए बताया कि वह कक्षा 6 का छात्र है। शनिवार शाम को करीब 6 बजे वह अपनी मां के कहने पर दुकान पर दूध लाने गया था इसी दौरान चार पहिया वाहन पर सवार दो अज्ञात लोगों द्वारा उसे उसे कार पर जबरदस्ती बैठा लिया गया। तथा रात भर इधर-उधर घूमते रहे उसे भोजन भी नहीं दिया गया। रविवार को दोपहर बाद बीकापुर के आगे एक पेट्रोल पंप के पास अपना वाहन रोकर दोनों आरोपी लघु शंका करने चले गए इसी दौरान मौका देखकर वह कर से उतरकर चुपके से भाग आया और बीकापुर कोतवाली पहुंच गया। घटना के गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज द्वारा प्रयागराज संपर्क करके पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि घर से बालक के गायब होने पर परिजनों द्वारा प्रयागराज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। तथा रात भर प्रयागराज पुलिस लापता छात्रा को ढूंढने में हलाकान रही। परिजन भी काफी परेशान थे। बताया की सूचना देने के बाद रविवार रात को प्रयागराज पुलिस और परिजन तथा रिश्तेदार बीकापुर कोतवाली पहुंचे उसके बाद बालक को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया। लापता हुए बालक को सुरक्षित पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *