November 22, 2024
Chief Veterinary Officer Dr. Shivkumar inspected the cow shelter and gave instructions

Chief Veterinary Officer Dr. Shivkumar inspected the cow shelter and gave instructions

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 शिवकुमार ने गौआश्रय स्थल का किया निरीक्षण दिया निर्देश
कृपाशंकर यादव
गाजीपुर  । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 शिवकुामर ने बताया कि जनपद में अवशेष निराश्रित गोवंश को शत प्रतिशत संरक्षित किये जाने तथा इनके भरण-पोषण के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु नामित नोडल अधिकारी नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा दिनांक 11.01.2024 को जनपद के बृहद गोसंरक्षण केन्द्र पिपनार, विकास खण्ड सादात, अस्थायी गोआश्रय स्थल गौधा, विकास खण्ड सैदपुर एवं आर0टी0आई0 सदर, गाजीपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गाजीपुर डा० शिव कुमार, सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे। नोडल अधिकारी द्वारा गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश को हरा चारा एवं संतुलित आहार देने के निर्देश दिये गये गोबर के निस्तारण हेतु पिट बनाकर वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के निर्देश दिये गये। आर०टी०आई० परिसर में गन्दगी व क्षमता से अधिक गोवंश होने के कारण अधिशासी अधिकारी को तत्काल शेड बनवाने तथा साफ सफाई रखने के निर्देश दिये गये। नोडल अधिकारी द्वारा विकास भवन सभागार में सायं को खण्ड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं पशु चिकित्साधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी और दिये गये लक्ष्य के अनुसार नये अस्थायी गोआश्रय स्थलों एवं शेड विस्तारीकरण का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुये द्य निराश्रित गोसंरक्षण का लक्ष्य 16.01.2024 तक शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *