सताँव(रायबरेली) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अर्न्तगत सोमवार को गन्ना काँटा मैदान पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 274 जोड़ो ने हिन्दू रीति रिवाज से फेरे लेकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।उन्होने सभी जोड़ों के मंगलमय जीवन की शौभकामनायें दीं। गन्ना काँटा मैदान पर आयोजित सामूहिक विवाह के इस आयोजन मे सताँव ब्लाॅक की 21,हरचंदपुर की 34,खीरों की 10 लालगंज ब्लाॅक की 8, सरेनी की 4,शिवगढ ब्लाॅक की 59 व नगर पंचायत की 17,बछरावां ब्लाॅक की 66 व नगर पंचायत की 3, महराजगंज ब्लाॅक की 50 व नगर पंचायत की 2 कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया।इन 274 कन्याओं में सामान्य वर्ग की 2,ओबीसी की 44,अनुसूचित जाति की 228 कन्यायें शामिल हुईं।
सरकार की ओर से प्रत्येक नव युगलों को उपहार प्रदान किये गये। समाज कल्याण अधिकारी श्रष्टि अवस्थी ने सभी जोड़ो को मंगलमय दाम्पत्य जीवन की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम में सभी आठ विकास खण्डों के बीडीओ,एडीओ,ग्राम विकास,ग्राम पंचायत अधिकारी व अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।