हाथरस। प्रधानमंत्री द्वारा विश्व टीबी दिवस 24 मार्च, 2023 को समस्त ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने की घोषणा की गयी थी। जिसके परिपेक्ष्य में विगत वर्ष 2023 को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद की कुल 9 ग्राम पंचायत टीबी मुक्त घोषित की गयी थी। इसी क्रम में वर्ष 2024 हेतु टीबी मुक्त के लिये कुल 73 ग्राम पंचायतों का ब्लॉक स्तर से दावा प्रस्तुत किया गया है, जिनका सत्यापन जनपद स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हाथरस द्वारा गठित टीम के माध्यम से कराया जायेगा। इसी क्रम में दिनांकः 29 जनवरी, 2025 को सभागार, कार्यालय पर दोपहर 2 बजे से डा० मंजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हाथरस की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सत्यापन कमेटी की एक बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में डा० विजय आनन्द, जिला क्षय रोग अधिकारी, डा० रितु गुप्ता, उप जिला क्षय रोग अधिकारी, समस्त ब्लॉक के प्रचअ, एडीओ पंचायत एवं एनटीईपी टीम के फैसिलेटरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक का संचालन डा० विजय आनन्द, डीटीओ द्वारा किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि ब्लॉक स्तर से प्राप्त टीबी मुक्त हेतु ग्राम पंचायतों के दावों का जनपद स्तर पर गठित टीम द्वारा सत्यापन दिनांकः 10 फरवरी, 2025 तक किया जायेगा तथा सत्यापन उपरान्त टीबी मुक्त हेतु उपयुक्त पायी गयी ग्राम पंचायतों की सूची जिला अधिकारी को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की जायेगी, तत्पश्चात् जिला अधिकारी द्वारा विश्व टीबी दिवस 24 मार्च, 2025 को चयनित ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त घोषित किया जायेगा तथा संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों को गांधी कांस्य प्रतिभा एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। अन्त में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हाथरस द्वारा सत्यापन कमेटी के समस्त सदस्यों को ससमय सत्यापन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।