मुख्य चिकित्साधिकारी और जिला क्षय रोग अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहपऊ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरती का भ्रमण किया 

0 minutes, 2 seconds Read
हाथरस। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान मंगलवार को डाँ मनजीत सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी हाथरस, डाँ विजय आनन्द जिला क्षय रोग अधिकारी हाथरस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहपऊ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरती का भ्रमण किया गया,  शुचिका सहाय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि उच्च जोखिम वाली जनसंख्या में से प्रतिदिन बलगम की जाचॅ 100 तथा एक्सरे 100 प्रतिदिन किये जाय।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, को निर्देशित किया कि समस्त आयुष्मान केन्द्रों के अधीन आने वाली सभी संगिनी एवं आशाओं को 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत अच्छी प्रकार से प्रशिक्षित करें तथा उच्च जोखिम वाली जनसंख्या का प्रतिदिन स्क्रीनिंग किया जाय। साथ ही आरबीएस के वाहनों को आम, ग्राम स्तर से एक्सरे नाट जॉच के रोगियों के लिये प्रयोग में लाया जाय। यह निम्न प्रकार है- 1- 60 वर्ष से अधिक आयु, 2- 18.5 किग्रा मी. से कम बीएमआई वाली कुपोषित जनसंख्या, 3- मधुमेह रोगी, 4- धूम्रपान एवं नशा करने वाले, 5- इलाज प्राप्त कर रहे टीबी रोगियों के साथ रहने वाले व्यक्ति, 6- इलाज पूरा कर चुके टीबी रोगी, 7- एचआईवी ग्रसित व्यक्ति। जनपद में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत 7 दिसबंर से मंगलवार तक 1328 सम्भावित रोगियों के एक्सरे से जॉच की गयी , सीबीनॉट ट्रूनॉट द्वारा 962 सम्भावित रोगियों की जॉचें की गयीं एवं माइक्रोस्कॉपी द्वारा 6009 सम्भावित रोगियों की जॉचें की गयी कुल की गयी जॉचों में से 162 टीबी बीमारी के रोगी पाये गये जिनकी दवायेें शुरु कर दी गयी। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त जनमानस से अपील की जा रही है कि जिन क्षेत्रों में 100 दिवसीय सधन टीबी अभियान चले वहॉ समस्त जनमानस ग्राम प्रधान, निःक्षय मित्र, टीबी चैम्पियन, समस्त धर्मों के धर्मगुरु एवं समुदाय के नेता अपना सहयोग प्रदान करें। जिससे हाथरस से टीबी बीमारी का उन्मूलन हो सके।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *