देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल ने जानी बैंकों की एसओपी

गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकासभवन में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल आईएएस की अध्यक्षता में ”मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” योजना की प्रगति के सम्बंध में बैठक आहूत हुई।
मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल ने ”मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान” योजना अन्तर्गत बैकों को प्रेषित 985 आवेदनों की सम्बंधित जिला समन्वयकों के सा​थ बैंकवार समीक्षा की गई। बैंकों द्वारा स्वीकृत किये गये 326 आवेदनों पर प्रत्येक बैंक से ऋण वितरण की स्थिति के विषय में जानकारी चाही गई।
मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल ने सभी बैंकर्स से क्रमवार उनके स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) से अवगत हुए तदोपरांत उन्होने बैंकर्स के बैंकों में लम्बित एवं अस्वीकृत आवेदनों की आख्या रिर्पोट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि जब आपकी एसओपी आपके अनुसार लगभग 14—21 दिनों में लोन डिस्बर्श कर देते है तो आवेदन लम्बित क्यों, साथ ही डिस्बसिंग में देरी क्यों होती है। उन्होने कहा कि उक्त योजना के सम्बंध में जिन बैंकर्स द्वारा लापरवाही बरती जा रही है उनके साथ योजना की प्रगति के सम्बंध में सप्ताह में दो बार मीटिंग की जायेगी। इसके साथ की योजना प्रगति मीटिंग में जो बैकर्स उपस्थित नहीं होंगे उनके खिलाफ सख्ती से त्वरित कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जब कार्य हमें करना ही होता है तो हम कार्य के प्रति लापरवाही बरततें हुए पें​डेंसी क्यों रखते हैं। हमें अपना कार्य समयान्तराल में ही पूर्ण कर लेना चाहिए। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत—प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित किया जाएं।
बैठक के दौरान जीएमडीआईसी श्री श्रीनाथ पासवान ने बताया​ किया ”मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” माननीय मुख्यमंत्री की
जनहित सम्बंधित महत्वाकांक्षी योजना है। आगामी 03 मार्च 2025 को ”लोन मेला” आयोजित होना सम्भावित है, जिसमें मुख्य अतिथि की उपस्थित में ”मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना” के एक हजार आवेदकों के लोन वितरित किये जाने हैं। अत: सभी बैंकर्स प्राप्त आवेदनों को त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वीकृत या अस्वीकृत करना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि उक्त योजना में सिविल स्कोर 670 तक मान्य है, आवदेक को 670 के सिविल स्कोर पर भी लोन दिया जा सकता है।
बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम श्री बुधराम, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी, बैंकों के प्रतिनिधि एवं आवेदक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button