
भदोही। मुख्य विकास अधिकारी बालगोविंद शुक्ल ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयरामपुर में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मेले में 109 मरीजों को लाभान्वित किया गया तथा 49 मरीजों की टी.बी. जांच की गई। वहीं उपलब्ध उपकरणों में बीपी मशीन, ग्लूकोमीटर एवं ब्लड प्रेशर मॉनिटर सही एवं कार्यशील अवस्था में पाए गए, हालांकि वजन मशीन उपलब्ध नहीं थी। मेले में मरीजों की संख्या सामान्य ओपीडी के बराबर रही, जिससे स्पष्ट होता है कि मेले का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं है्।इस अवसर पर डॉ द्विवेदी, अन्य स्वास्थ्यकर्मी एवं स्टाफ उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य मेले के पूर्व व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय.जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को सुविधा मिल सके। गर्भवती महिलाओं के पोषण एवं नियमित टीकाकरण के संबंध में जानकारी दी गई। एएनएम के द्वारा जन्म पंजिका एवं प्रसव पंजिका अपडेट नहीं की गयी थी, अपडेट करने का निर्देश दिया गया। मेले में आए मरीजों को पोषण, स्वच्छता, रोग निवारण संबंधी जानकारी प्रदान की गई तथा आयुष्मान कार्ड एवं अन्य स्वास्थ्य योजनाओं से जोड़ने की व्यवस्था की गई।