युवा देश के निर्माण में अहम भूमिका निभाये छाया शर्मा, अपर जिला जज
हापुड़
उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के कुशल निर्देशन में एवं श्रीमती छाया शर्मा, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ की अध्यक्षता में द विवगौर इंटरनेशनल, स्कूल दिल्ली रोड पिलखुवा में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को उनके विधिक अधिकारों एवं स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्श आदि विषय पर विशेष जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीमती छाया शर्मा द्वारा दीप प्रजवलन कर किया गया। श्रीमती छाया शर्मा द्वारा द्वारा “युवा राष्ट्र का निर्माण करता है” आदि शब्दों से स्वामी विवेकानन्द जी के बारे में बताते हुए, कहा गया कि अगर युवा सही दिशा में चले तो वह देश को अग्रणी पथ पर ले जाये और अगर युवा भटक जाये को वह देश भी पीछे खिसक जाता है। आगे बताया गया कि स्वामी विवेकानन्द जी प्रत्येक युवा के लिये प्रेरणा का स्त्रोत रहे है एवं सभी युवाओं को उनके विचारों व आदशों एवं उनके बताये हुए मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया एवं आगे युवाओं को उनके विधिक अधिकारों से जागरुक करते हुए बताया गया कि यदि किसी युवा को किसी भी प्रकार की विधिक सहायता की आवश्कता है, तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ के कार्यालय में अपना प्रार्थना पत्र दे सकता है, जिसके संबंध में आपकी विधिक सहायता आवश्यक रूप से की जायेगी। आगे यह भी बताया कि आप नालसा द्वारा प्रदान किये गये हेल्पलाइन नं० 15100 पर भी कॉल कर सकते है। श्रीमती मधु अवस्थी द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के बारे में बताते हुए स्पोर्ट्स के लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी तथा युवाओं को स्पोर्ट्स में भाग लेने हेतु प्रेरित किया।श्रीमती हिमानी शर्मा प्रधानाचार्य बिव्गयौर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन के बारे में बताया तथा युवाओं को उनके द्वारा किये गये कार्यों के महत्व के बारे में जागरुक किया। श्री जनार्दन गुप्ता डायरेक्टर बिव्गयौर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए, युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन का प्रत्येक युवा के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है आदि के बारे में जागरुक किया गया।