October 24, 2024
4

संवादाता/कीर्ति नगर थाना की पुलिस ने लाखों की चोरी के एक ऐसे मामले को अंजाम देने वाले एक ऐसे मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। जो चांदनी चौक, कुचा घासी राम, पहाड़गंज इत्यादि इलाकों से कैश क्लेक्षन करने वाले फील्ड बॉय को टारगेट करता था। इसके पास से 27 लाख रुपए कैश और स्कूटी बरामद की गई है। जो वारदात के दौरान इस्तेमाल के लिए चुराई गई थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोमवीर उर्फ कन्हैया के रूप में हुई है। यह पहले से चार मामलों में शामिल है।
डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 10 अक्टूबर को पुलिस को मामले की सूचना मिली थी। बताया कि वह एक बिजनेसमैन का कैश कलेक्टर का काम करने वाले सख्स की डिग्गी से कैश चुरा लिया गया है। वह पहाड़गंज, कुचा घासीराम, चांदनी चौक से 14 लाख 36 हजार कलेक्शन करके कीर्ति नगर वापस आया था। कैश उसके मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखा हुआ था। शाम 6:00 बजे के आसपास जब वह गोदाम पहुंचा और बाथरूम के लिए गया बाहर निकला। तो उसके डिग्गी में से कैश गायब था।
उस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। एसएचओ संजीव की देखरेख में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो चोरी की वारदात के बारे में पुलिस को पता चला। जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली कि जिस स्कूटी सवार ने वारदात को अंजाम दिया है। वह कलेक्शन एजेंट का पहाड़गंज, चांदनी चौक इलाके से पीछा कर रहा था। इस तरह के वारदात को अंजाम देने वाले चोर की और डिटेल की जांच की गई जिसकी वजह से सोमवीर उर्फ कन्हैया के बारे में जानकारी मिली।
पुलिस टीम ने इसके ठिकाने के बारे में पता लगाया और इसे छापा मारकर दबोचा। पूछताछ की गई तो आप आरोपी ने पुलिस को बताया कि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह हरिद्वार अपने परिवार के साथ घूमने के लिए चला गया था। पुलिस ने आरोपी के गांव पर छापा मारकर वहां से 14 लाख 36 हजार बरामद किया और छानबीन में 13 लाख रुपए और बरामद किए गए। इसके बारे में वह पुलिस को यह दावा कर रहा है कि वह अमाउंट उसने होलंबी कला में प्लॉट बेचा था उसका है।
लेकिन उसके इस दावे की पुलिस अभी पता लग रही है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल स्कूटी को भी जप्त कर लिया है, जो केशव पुरम से चुराई गई है। नौवीं क्लास तक की पढ़ाई करने के बाद वह फील्ड बॉय के रूप में काम करने लगा था कैश कलेक्शन करने के लिए। इस दौरान उसके दिमाग में आइडिया आया कि वह कैश कलेक्शन करने वाले फील्ड बाय के डिग्गी में रखे हुए कैश को चोरी कर सकता है। वह पहले भी 2004 में गिरफ्तार हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *