देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

चेयरमैन पति डॉ मो0 अतहर अंसारी व ईओ ने किया नाले के सफाई कार्य का निरीक्षण

अच्छे से सफाई करने का दिया उन्होंने सफाई कर्मियों को निर्देश

भदोही। वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा नगर के सभी नालों की सफाई युद्धस्तर पर कराई गई थी। बारिश होने के बाद नगर के सभी नाले कचरा से भर गए थे जिससे पानी की निकासी नही हो पा रही थी परिणाम नाला पूरी तरह से भर कर ओवरफ्लो करने लगा। जिसको देखते हुए चेयरमैन नरगिस अतहर ने एक बार फिर नगर के सभी नालों की सफाई युद्धस्तर पर शुरू करा दी गई। वार्ड 13 बाज़ार सरदार खां चौरी रोड स्थित के नाले की सफाई जोरो पर कराई जा रही है। गुरुवार को चेयरमैन पति डॉ मो0 अतहर अंसारी व अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह नगर पालिका परिषद भदोही के सभासदों के लश्कर को लेकर चौरी रोड स्थित हो रहे नाले की सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे। नाले की सफाई जेण्टिंग मशीन द्वारा तल्लीझार की जा रही थी। इस सम्बंध में चेयरमैन पति डॉ मो0 अतहर अंसारी व अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने कहा समय-समय पर नालों की सफाई  कराई जाती है ताकि नगर में जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो सके और लोगों को इससे छुटकारा भी मिल जाए। कहा चौरी रोड नाले की सफाई हो जाने से पानी नगर के इंदिरा मिल चौराहे के आगे जीवन दीप हॉस्पिटल के बगल से गई नाले से होता हुआ मोरवा नदी में विलय हो जाता है। कहा नाले की सफाई इस समय नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। श्री अंसारी व ईओ नाले का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्होंने सफाई कर्मियों से नाले की सफाई के बारे में बात की और उनसे इस बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई में कोई कोताही और जल्दबाजी न करें। अच्छे से सफाई होना चाहिए। ताकि आसानी के साथ पानी बहकर निकल जाए। इस मौके पर वरिष्ठ सभासद गिरधारी जायसवाल, अरविंद मौर्य, महेंद्र बिंद, संजय यादव, सेराज अंसारी, अशरफ अली, अलाउद्दीन खां, इसरार अंसारी सहित खाद्य एवं सफाई इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button