November 26, 2024
7

गढ़मुक्तेश्वर डीएम स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिख़ाकर रुद्र शिव ढाबा ग्रुप के चेयरमैन हरेन्द्र यादव (मामा यादव ) द्वारा किया गया। एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
प्रथम दौड़ 800 मीटर बॉयज़ प्रथम स्थान पर रोहित निवासी डीएम होस्टल दूसरे स्थान त्रिशान्त निवासी डीएम होस्टल और तीसरे स्थान पर बक्सर निवासी धीरज कुमार रहा और गर्ल्स की 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर वंशिका हिरनपुरा दूसरे स्थान पर वंशिका अधाना लोधीपुर छपका और माही शर्मा तीसरे स्थान पर गढ़ नगर निवासी रही।
दौड़ दो किलोमीटर में बॉयज ग्रुप में प्रथम स्थान जसपाल सिंह निवासी नयागांव गढ़ खादर व दूसरे स्थान पर मयंक सिंभावली और तीसरे स्थान पर राजकुंमार सिंह निवासी डीएम होस्टल और गर्ल्स दो किलोमीटर दौड़ में प्रियंका निवासी नानपुर प्रथम स्थान पर रिया लोधीपुर छपका दूसरे स्थान पर रही और हिरनपुरा निवासी प्राची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दौड़ चार किलोमीटर प्रथम आकाश निवासी गढ़मुक्तेश्वर, दूसरे स्थान पर नोशाद व तीसरे स्थान पर तुषार शर्मा निवासी डीएम होस्टल है।
चार किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर जसप्रीत कौर निवासी सिंभावली भगवानपुर रही, दूसरे स्थान पर खुशी चौहान गढ़मुक्तेश्वर और वहीं तीसरे स्थान पर पलक लडपुरा समेत ने बाजी मारी। रुद्र शिवा ढाबा ग्रुप के चेयरमैन हरेन्द्र यादव उर्फ मामा यादव और कुलदीप चौधरी शिवा ढाबा, मनोज प्रधान शिवा ढाबा समेत
ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान रूद्र शिवा ढाबा ग्रुप के शव हरेंद्र यादव उर्फ मामा यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि अच्छे खिलाड़ी सच्ची लगन और कडी मेहन्त के साथ खेल खेल कर माता-पिता समेत क्षेत्र के साथ साथ अपने देश का नाम भी रोशन करते हैं इस लिए खिलाड़ियों को सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
इस दौरान डीएम स्कूल के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह,रुद्र शिवा ढाबा ग्रुप के चेयरमैन हरेन्द्र यादव उर्फ मामा यादव, कुलदीप चौधरी शिवा ढाबा, मनोज प्रधान शिवा ढाबा डीएम स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष सिद्धार्थ चौधरी
समेत और मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *