बुलंदशहर/छतारी/ आजाद रोड स्थित तालाब के किनारे नगर पंचायत चेयरमैन हाजी सलीम ने पौधारोपण किया। उसी दौरान कस्बा के लोगों को पौधा लगाकर संरक्षण करने की अपील की है।
छतारी के आजाद रोड एक तालाब स्थित है। बीते दोनों लाखों रुपए खर्च कर तालाब का सौंदर्यकरण कराया गया है। तालाब के किनारे लोगों को घूमने के लिए रास्ता भी बनाया गया है। चेयरमैन हाजी सलीम ने तालाब के चारों तरफ पौधारोपण किए हैं। चेयरमैन हाजी सलीम ने कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया है। चेयरमैन ने तालाब के किनारे करीब तीन दर्जन से अधिक पौधे लगाए हैं। इस दौरान चेयरमैन हाजी सलीम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ उनकी रख रहा भी जरूरी है। उन्होंने कस्बा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग एक-एक पौधा अवश्य लगे वहीं पौधा को लगाकर उसका संरक्षण भी अवश्य करें। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है। इस मौके पर भूपेंद्र कुमार, अतिकुर रहमान, हरज्ञान सिंह, बसंत कुमार, दिनेश कुमार, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।