देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

अध्यक्ष जिला विविध सेवा प्राधिकरण ने  किया राजकीय संप्रेषण ग्रह का निरीक्षण 

ललितपुर- आलोक कुमार पाराशर, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ललितपुर द्वारा  राजकीय सम्प्रेक्षण गृह, नेहरूनगर ललितपुर, में औचक निरीक्षण किया गया।
     आलोक कुमार पाराशर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ललितपुर की विजिट में अपचारी किशोरों के कक्ष, पाठशाला कक्ष, भोजन-शाला  का निरीक्षण किया। भोजनशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था सामान्य पायी गयी, प्रातः कालीन भोजन प्रदर्शित सूची के अनुसार बना हुआ पाया गया, जो अपचारी किशोरों को दिया गया।
विजिट के दौरान  गुलाब सिंह अपर जिला जज प्रथम ललितपुर , यशवन्त कुमार सरोज अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  विभान्शु सुधीर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ललितपुर  रविशंकर गुप्ता सिविल जज (सी0डि0-एफ0टी0सी0) ललितपुर एवं  रामप्रताप प्रभारी अधीक्षक सम्प्रेक्षण गृह एवं न्यायालय की ओर से रोहित राठौर , श्री विकास उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button