बाबा भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर निकाली गई भव्य रैली
भदोही। नगर पंचायत घोसियां में बड़े ही धूमधाम के साथ बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयन्ती मनाई गई। जयन्ती समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि घोसियां नगर पंचायत के चेयरमैन बेबी अबरार ने बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान आज हम देश वासियों के लिए फख्र की बात है। कहा बाबा साहब एक समतामूलक समाज की परिकल्पना को साकार किया। समाज मे फैली वैमनस्यता, ऊंच नीच, छुवा-छुत और भेदभाव को खत्म कर संविधान का निर्माण किया। आज हमें जरूरत है उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर उनके सपने को चरितार्थ करें। चेयरमैन पति अबरार अहमद ने कहा बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी ने हम देशवासियों को राजनैतिक समानता का अधिकार दिया। कहा इस देश की आईन (लोकतंत्र) में हर देश वासियों को बराबर का दर्जा मिला। कहा बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर देश के ऐसे एक महान शख्स थे, जिनकी तुलना किसी और से नही की जा सकती क्योंकि बाबा साहब भारतीय संविधान के निर्माता, ज्ञान के प्रतीक, महान समाज सुधारक, दलितों शोषितों और महिलाओं को समानता दिलाने वाले और देश के प्रथम कानून मंत्री, भारत रत्न थे। कहा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से पूरे देश में मनाई जाती है। वहीं चेयरमैन बेबी अबरार ने वार्ड संख्या 3 स्थित अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर जुलूस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली मिश्रानी घोसियां चौराहा से होते हुए औराई पावर हाउस होते हुए पुनः अम्बेडकर पार्क पहुंचकर सम्पन्न हुआ। वहीं अम्बेडकर पार्क में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एकत्रित हुए और बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन बारी-बारी अर्पित की गई। वहीं लोगो ने बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। नगर पंचायत घोसियां के सभी वर्गों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूस में बड़ी संख्या में बड़े बुजुर्ग युवा नौजवान शामिल हुए और पुरे नगर पंचायत घोसियां में जय भीम के नारे लगाए और जय भीम के नारे से पुरा नगर पंचायत गूंज उठा। इस दौरान नगर पंचायत घोसियां के सभी वार्ड के सभासदों के साथ साथ तमाम गणमान्य व्यक्ति और युवाओ ने जन्मोत्सव की एक दूसरे को बधाईयां दी और जय भीम के नारे लगाए। इस अवसर पर नगर पंचायत घोसियां के अध्यक्ष बेबी अबरार के पुत्र सैफ अली, बैजनाथ गौतम, दयाशंकर गौतम, सभासद वाजिद अली, आरिफ सिद्दीकी, मेराज अहमद, मुमताज अहमद, मुरसलीन, नन्हे, साहिल, साहेब, सहित नगर पंचायत घोसियां कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।