कांधला,पालिकाध्यक्ष और सभसादों ने अपर पुलिस अधिक्षक को शिकायती पत्र देते हुए कस्बे में बढ़ रहे स्मैक के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की है। अपर पुलिस अधिक्षक ने नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाई करने का आश्वाशन दिया है।
पिछले काफी दिनों से नशे के कारोबार को लेकर कस्बा काफी चर्चाओं में है। सूत्रों की माने तो कस्बे में स्मैक, चरस, गांजा सहित अन्य नशा कारोबारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसी मामले को लेकर पालिकाध्यक्ष नजमुल इस्लाम और सभासद वकील, शबनम, वकील अहमद,वसीला,मुस्कान, साबरा,गौरवसैनी,मनोज,चांदबीबी,गुलिस्ता,अमीना खातून,रिहाना,सादिक, ट्विंकल सैनी और जुनैद ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कस्बे में हो रहे स्मैक सहित अन्य नशे के कारोबार को पूरी तरह से बंद कराना है, जिसके लिए गुरुवार को पालिकाध्यक्ष दर्जन भर से अधिक सभासदो को साथ लेकर अपर पुलिस अधीक्षक से मिले और शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कस्बे में नशे के कारोबार में पूरी तरह से अपने पैर पसार लिए है। आरोप है कि युवा पीढ़ी भी नशे की लत में पड़कर अपने जीवन को बर्बाद कर रही है और नशे के कारण ही चोरी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। पालिकाध्यक्ष नजमुल इस्लाम और सभासदों ने अपर पुलिस अधीक्षक से कस्बे में हो रहे नशे के कारोबार को बंद कराने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कानूनी कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।