देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण महायोजना 2041 प्रारूप पर सीईओ ने की बैठक 

भदोही। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण महायोजना 2041 (प्रारूप) पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम की धारा 11 में दिये गये प्रावधानों के आलोक में जनसामान्य, व्यक्ति, संस्था से 09.07.2024 से 09.09.2024 तक आपत्ति /सुझाव ई-मेल, डाक अथवा प्रदर्शनी स्थल पर जमा किये जाने हेतु आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर सुनवाई 16.12.2024 से 28.12.2024 तक की गयी। प्राप्त आपत्तियों, सुझावों पर कार्यालय स्तर से निस्तारण की कार्यवाही की जा रही थी। उक्त के कम में मंगलवार को जिलाधिकारी, मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेष कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार ज्ञानपुर में की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें। बैठक में डॉ० आर०के० उदयन (सहयुक्त नियोजक, वाराणसी), आलोक कुमार सैनी (प्रभागाध्यक्ष, परियोजना प्रबन्धक आर.एस.ए.सी. लखनऊ), अनीता देवी उप कार्यपालक अधिकारी, बीडा के साथ-साथ आर०डी०भारती अधिशासी अभियन्ता, प्रवीण कुमार, दुर्गेश सिंह, प्रदुम्न कुमार सिन्हा, आदित्य यादव, रविन्द्र कुमार एवं मो० जैद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button