देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हुआ सैन्टर ऑफ एक्सीलेन्स कार्यशाला/वर्क स्टेशन का उद्घाटन

गाजियाबाद। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद में रेफ्रिजरेटर एंव एयर कण्डीशनिंग क्षेत्र की अग्रणी बहुराष्ट्रीय कम्पनी डेक्कन इण्डस्ट्रीज लि० के सहयोग से निर्मित सैन्टर ऑफ एक्सीलेन्स कार्यशाला/वर्क स्टेशन का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। डेक्कन इण्डस्ट्रीज एंव राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गाजियाबाद के मध्य सी०एस०आर० के अन्तर्गत एम०ओ०यू० किया गया है. जिसके अन्तर्गत आई०टी०आई० के प्रशिक्षार्थियों के कौशल ज्ञान में वृद्धि हेतु उन्हें इण्डस्ट्री में उपयोग हो रही नवीनतम तकनीक एवं मांग के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार हेतु आधुनिक मॉड्यूल पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जो कि उन्हें रोजगार / स्वरोजगार हेतु बेहतर अवसर प्रदान करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा।
उद्घाटन समारोह में विभाग की ओर से श्री मनोज सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रशि०/शिक्षु) मेरठ मण्डल, श्री के०डी० मिश्र प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई गाजियाबाद, कार्यदेशक श्री अजय कुमार, व्यवसाय अनुदेशक श्री शिव कुमार व्यवसाय एवं श्री ज्ञानेन्द्र कुमार उपस्थित रहे, तथा डेक्केन इण्डस्ट्रीज से श्री विशाल नायर एसोसिएट वाईस प्रेजीडेंट, श्री ए०पी०एस० गांधी मैनेजमेंट एडवाईजर, श्री आशीष माथुर जी०एम० कस्टमर सर्विस, श्री मोहित श्रीवास्तव ब्रांच हैड तथा श्री रमेन्द्र कुमार शुक्ला ब्रांच सर्विस मैनेजर गाजियाबाद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button