
हापुड़/दलित चिंतक व समाज सेविका सरिता जाटव ने भाजपा सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मान्य योगी आदित्यनाथ से मांग की है दलित समाज के युवाओं की शिक्षा, व रोजगार पर सरकारें ध्यान दें , ओर दलित समाज के लोगों पर लगे फर्जी मुकदमों को हटाने पर ध्यान दें 2018 में एससी एसटी एक्ट की बहाली की मांग को लेकर किए गए आंदोलन के दौरान दलित समाज के लोगों पर लगे फर्जी मुकदमे केंद्र व प्रदेश की सरकार वापस करें जिससे दलित समाज के लोग अपने परिवार के लोगों का पालन पोषण कर सकें और अदालत के चक्कर न काट सके ओर दलित समाज के लोगों का विकास हो सके भारत में दलित समाज के लोगों पर संपत्ति के नाम पर मात्र मजदूरी करने के अलावा कुछ नहीं है, दलित समाज के लोगों को 5 हजार साल तक गुलाम बनाए रखा आजादी के 75 साल बाद भी दलित समाज के लोगों को गुलाम बनाने के लिए साजिश रची जा रही है, संविधान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के द्वारा दिए गए अधिकार को 75 साल बाद लागू नहीं किया जा रहा एससी एसटी समाज के युवाओं को नौकरियों से दूर करने के लिए शिक्षा को महंगा किया जा रहा है दलित चिंतक एवं समाज सेविका सरिता जाटव ने दलित समाज के शिक्षित एवं बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों से चिंतन करने के लिए कहा, की सावधान रहे दलित समाज के युवाओं को नशे की आदतें लगाकर उनका भविष्य खराब करने की साजिश रची जा रही हैं दलित समाज के लोग नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं दलित समाज का बुद्धिजीवी वर्ग समिति बनाकर समाज में नशे की प्रकृति को रोकने का काम करें