अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जश्न का माहौल
गगनप्रीतपाहूजा
श्रीदत्तगंज (बलरामपुर)/अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होते ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में आतिशबाजी फूटने लगी। जय श्री राम के उद्घोष के साथ विभिन्न मंदिरों में महा आरती का कार्यक्रम किया गया। आरती में जिसमें हजारों की संख्या लोग मौजूद रहे। विधायक रामप्रताप वर्मा नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता ,सुधीर श्रीवास्तव, रूपेश गुप्त आदि ने नगर के सभी मंदिरों व भंडारे वाले स्थानों पर जाकर लोगों को बधाइयां देकर प्रसाद वितरित किया। भक्तिमय गीतों के बीच जगह-जगह हुई आकर्षक सजावट ने भक्त मय वातावरण बना दिया। राम मंदिर के उद्घाटन व प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे क्षेत्र में उत्साह देखने को मिला। सोमवार सुबह से ही कहीं श्री रामचरितमानस का पाठ तो कहीं सुंदरकांड कहीं हनुमान चालीसा तो कहीं रामधुन शुरू हो गया था। भक्ति गीतों के बीच महिलाओं की टोली पूरे नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र को राममय कर रही थी। हाटन रोड गोंडा मोड़ तिराहा भाजपा कार्यालय पुराना अस्पताल समेत विभिन्न मोहल्ले में दिन भर चले भंडारे का प्रसाद लेने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव पूरे दिन कैंप कर मातहतों को दिशा-निर्देश दे रहीं थी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया था।