सौहार्दपूर्ण व भाई चारे के साथ मनाएं त्यौहार……डीएम

अमेठी। आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी, बारावफात व अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी संजय चौहान ने बृहस्पतिवार कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं, पूजा समितियों के प्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को आगामी त्योहारों की बधाई दी तथा कहा कि अभी तक आप लोग मिलजुल कर शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाते आए हैं आगे भी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं, कोई भी नई परंपरा ना डालें जुलूस आदि अपने निर्धारित रूप से ही निकालें जाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ड्रोन की भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है जो पूर्णतया गलत है जनपद से अपने निर्धारित रूट पर हवाई जहाज निकलते हैं जिसकी लाइट नीचे दिखाई देती है जिसको लेकर लोग ड्रोन होने का अंदेशा लगते हैं जो पूर्णतः भ्रामक है इसको लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में ड्रोन की खबर पूर्णतः भ्रामक है तथा इसको लेकर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लोग त्योहारों को मिलजुलकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कड़ी कार्यवाही करें, साथ ही सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए रखें, अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु, पूजा समितियों के प्रतिनिधि, संभ्रांत नागरिक व अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *