November 23, 2024
IMG-20240202-WA1135

गाजीपुर बिरनो :बिरनो विकासखंड के तरछा (चौबेपुर)गांव में सोशल मीडिया पर ग्रामप्रधान चंद्रबली राजभर और सचिव अजय प्रकाश गुप्ता द्वारा प्रधानमंत्री आवास,मनरेगा और इंटरलॉकिंग कार्य में व्यापक अनियमितता का वीडियो वायरल हो रहा था। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य का आदेश पर शुक्रवार को एडीओ कृषि विजय कुमार और एपीओ संगीता देवी ने गांव में हुए विकास कार्यों की जांच की।जांच टीम सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी सिकंती देवी का बयान दर्ज किया।इसके बाद गांव में बने हुए इंटरलॉकिंग सड़क की गुणवत्ता और इस्टीमेट का मिलान किया।गांव में ही बने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी कुसुम देवी के आवास की जांच की और लाभार्थी का बयान दर्ज किया।इसके बाद जांच टीम ने पंचायत भवन पर मनरेगा मजदूर संजय राजभर,गौरीशंकर,संध्या देवी राजेंद्र राजभर बिंदा देवी,दीपक प्रजापति द्वारा गांव में किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। खंडविकास अधिकारी बिरनो सीमा कुमारी ने बताया की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तरछा गांव के विकास कार्य और प्रधानमंत्री आवास में अनियमितता के जांच के लिए आदेशित किया गया था जिसकी जांच कराई गई है जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि शोसल मीडिया पर गांव में ग्रामप्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास में रुपए लेने की और विकास कार्यों में अनियमितता का वीडियो वायरल हुआ था।जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जांच का आदेश दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *