लखनऊ सपा के निवर्तमान विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे से खाली हुई मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर जल्द उप चुनाव कराया जाएगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से मंगलवार को घोसी सीट रिक्त होने की भारत सूचना निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी। दारा सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। महाना ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए विधानसभा सचिवालय को सीट रिक्त घोषित करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। महाना ने बताया कि मंगलवार को सीट रिक्त घोषित कर निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना भेजी जाएगी। उधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी दफ्तर के अधिकारी ने बताया कि विधानसभा की ओर से घोसी सीट रिक्त होने की सूचना मिलने के बाद आयोग जल्द उपचुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर सकता है। आगामी दो महीने में चुनाव कराए जा सकते हैं। उधर, घोसी उप चुनाव में भाजपा दारा सिंह चौहान को ही प्रत्याशी बनाएगी। गाजीपुर सीट पर उप चुनाव को लेकर संशय बसपा सांसद अफजाल अंसारी को तीन वर्ष की सजा...
पहल टुडे
Your blog category
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विभिन्न दलों के नेताओं ने मंगलवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर शोक जताया। खान ने चांडी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस अनुभवी कांग्रेस नेता ने सार्वजनिक जीवन और शासन में ‘एक अमिट छाप छोड़ी थी।’ राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में कहा, “वह एक आदर्श थे और मुझे विश्वास है कि उनका जीवन हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत साबित होगा।” खान ने यह भी कहा कि चांडी युवावस्था से ही सार्वजनिक मामलों में रुचि लेते थे और वह हमेशा “सद्भाव एवं शांति तथा लोकतांत्रिक एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से विवादों के समाधान के लिए खड़े रहे।” उन्होंने कहा, “मैं पूर्व मुख्यमंत्री और जनता के आदर्श नेता श्री ओमन चांडी के निधन से बहुत दुखी हूं। वह पुथुप्पल्ली से रिकॉर्ड 53 वर्षों तक विधायक रहे। यह उपलब्धि उनमें लोगों के अटूट विश्वास को दर्शाती है। शोक संतप्त परिवार और उनसे प्यार करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।” मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 1970 में चांडी के साथ विधायक बनने के पल को याद करते हुए कहा कि उनके निधन से केरल की राजनीति का एक महत्वपूर्ण अध्याय समाप्त हो गया। विजयन ने कहा कि विश्व राजनीति के इतिहास में केवल कुछ ही लोग बिना हारे पांच दशकों से अधिक समय तक विधायक बनने की उपलब्धि हासिल कर पाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “यह इस बात का प्रमाण है कि वह जनता के दिलों में क्या स्थान रखते थे। 1970 से केरल की मुख्यधारा की राजनीति में उनकी सक्रिय उपस्थिति रही। वह तीन बार मंत्री बने, दो बार मुख्यमंत्री पद पर काबिज हुए। उन्होंने वित्त, गृह विभाग और श्रम जैसे महत्वपूर्ण विभागों को कुशलतापूर्वक संभाला।” विजयन ने कहा, “आधी सदी से अधिक समय तक कांग्रेस की राजनीति को धार देने में ओमन चांडी की भूमिका हमेशा उल्लेखनीय रही।’’ विजयन ने यह भी कहा कि चांडी ने कड़ी मेहनत और दृढ़ता को प्राथमिकता दी और अस्वस्थ होने के बावजूद अपने राजनीतिक कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे। कांग्रेस नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी ने चांडी के निधन को व्यक्तिगत, सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन में उनके लिए ‘सबसे बड़ी क्षति’ बताया। एंटनी ने यहां पत्रकारों से कहा कि चांडी का निधन दक्षिणी राज्य, यहां के लोगों, कांग्रेस पार्टी और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) के लिए एक बड़ी क्षति है। चांडी ने 1993 में के करुणाकरण को मुख्यमंत्री पद से हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिससे एंटनी का दूसरी बार इस पद पर वापसी करने का मार्ग प्रशस्त हुआ था। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने चांडी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह दुनियाभर में मलयाली लोगों के लिए आशा का स्रोत थे। सतीशन ने कहा कि चांडी ने सत्ता की सीढ़ियां चढ़ने के लिए कभी भी लोगों को अवसर की तरह नहीं देखा और न ही कभी सत्ता का सुख अकेले लेना चाहा। फेसबुक पेज पर अपनी फोटो की जगह चांडी की फोटो लगाते हुए सतीशन ने कहा, ‘‘ओमान चांडी जैसा कोई और नहीं
कुमार, नागेन्द्र यादव, संजय कुमार, राहुल कुमार, राजकरन राम आदि ने इसके लिए पुलिस...
सहारनपुर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बताया गया कि रामपुर मनिहारान में चुनहेटी गांव के पास अंबाला देहरादून हाईवे पर एक कार में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और शवों को बाहर निकाला जा रहा है। जिंदा जल गए चार लोग बताया गया कि रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनहेटी गांव के पास अंबाला–देहरादून हाईवे स्थित बाईपास पर हुए सड़क हादसे में कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। पुलिस के अनुसार, कार सवार चारों लोगों के शव निकाले जा रहे हैं। मृतकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, कार सवार चार लोग हाईवे से गुजर रहे थे। एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पीछे से ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार डिवाइडर से जा टकराई और उसमें तुरंत आग लग गई। भीषण आग लगने से कार सवार चारों लोग जिंदा जल गए। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद शवों को बाहर निकाला जा रहा है।
नई दिल्ली: इन दिनों बदलती लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड्स के कारण वजन बढ़ने की समस्या आम होती जा रही है। आजकल लोग मोटापा के कारण कई गंभीर बीमारियां जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर आदि समस्याओं से जूझते हैं। कम करने के लिए लोग हेवी एक्सरसाइज करते हैं, लेकिन इसके अलावा आप अपनी डाइट में बदलाव कर शरीर में जमी चर्बी को कम कर सकते हैं। जिन फूड्स में प्रोटीन और फाइबर की मात्रा अधिक हो, उन्हें वेट लॉस जर्नी में जरूर शामिल करें। माना जाता है कि फल, सब्जियां, मेवे, साबुत अनाज और अंडे वजन घटाने में सहायक हो सकते हैं। ऐसे में आज आपको इस आर्टिकल में कुछ फूड कॉम्बिनेशन के बारे में बताएंगे, जो वजन कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। दाल और टमाटर आजकल टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। फिलहाल इसे अपने भोजन में शामिल करना मुश्किल है, लेकिन यह वजन कम करने में मदद कर सकता है। अगर आप दाल में टमाटर डालते है, तो यह खाने में भी स्वादिष्ट लगता है और सेहत को भी कई लाभ मिलते हैं। जहां टमाटर विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, तो वहीं दालें प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत होती हैं। यह आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखने में मदद करती हैं। जिससे आप ज्यादा खाने से बचते हैं। शहद और नींबू के साथ अदरक जैसा कि हम जानते हैं, अदरक पाचन के लिए अच्छा है और सूजन को कम करने में भी मदद कर सकता है। जबकि शहद और नींबू का स्वाद बेहतरीन होता है। नींबू मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है। इससे वजन कंट्रोल होने में मदद मिलती है। इसके लिए एक बाउल में कसा अदरक लें, इसमें शहद और नींबू का रस मिक्स करें और इसका आनंद लें। खीरा, पुदीना और नींबू इस ड्रिंक को बनाने के लिए एक गिलास पानी लें। इसमें नींबू के टुकड़े, ताज़ा खीरा और पुदीने की पत्तियां डालें। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो इस ड्रिंक को जरूर पिएं, इससे आपके सेहत को भी फायदा मिलेगा। नट्स नट्स हेल्दी फैट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होते हैं। इससे सेहत को कई लाभ मिलते हैं। रिसर्च के अनुसार, जिन लोगों ने अधिक मात्रा में नट्स का सेवन किया, उनका वजन नट्स न खाने वालों की तुलना में कम बढ़ा। इसके अलावा, इन लोगों में मोटापे का खतरा भी कम था। पुदीने के साथ जामुन जामुन में विटामिन्स और खनिज पर्याप्त होते हैं, जबकि पुदीना ताज़गी भरा स्वाद देता है। आप इन दोनों को सलाद में शामिल कर सकते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होते हैं।
गोरखपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर महिला से 3.56 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने जालसाजी का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल इलाके के विवेकपुरम तारामंडल में दीपिका अग्रहरि किराये के मकान में रहती हैं। शाहपुर पुलिस को दी तहरीर में दीपिका ने बताया कि मानबेला में उनके रिश्तेदार राजकुमार रहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आवंटित कराने के लिए फरवरी में सहजनवां निवासी मिथिलेश कुमार और शाहपुर के कृष्णानगर निवासी आकाश से मिलवाया।बताया कि आकाश नगर निगम में अधिकारी है। उसी समय 6,660 रुपये लेने के बाद ऑनलाइन फार्म भरवाए और 3.50 लाख रुपये का चेक लेकर आकाश ने जीडीए का दो पेपर दिया। उसने कहा कि जल्द ही फ्लैट की चाबी देकर आपको हैंड ओवर कर दिया जाएगा। लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला। इसके बाद महिला, आरोपी के पास गई तो 3.50 लाख रुपये का चेक दे दिया, जो बाउंस हो गया। दोबारा चेक देकर अपना रुपया मांगने पर आरोपी धमकी देने लगा।इसके बाद पीड़िता ने शाहपुर पुलिस को तहरीर दी। रविवार को पुलिस ने शाहपुर के कृष्णानगर निवासी आकाश के खिलाफ धोखाधड़ी की केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
नई दिल्ली: हम सभी ने बचपन में कभी न कभी अपने माता या पिता से डांट जरूर खाई होगी। बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए अक्सर कई पेरेंट्स उनके साथ सख्ती से पेश आते हैं। दरअसल, कई माता-पिता का ऐसा मानना होता है कि बच्चों की सही परवरिश और उन्हें जिम्मेदार बनाने के लिए सख्त अनुशासन बेहद जरूरी है। हालांकि, जरूरत से ज्यादा सख्त अनुशासन और हर बात पर डांटने से बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। हाल ही में इसे लेकर एक स्टडी भी सामने आई है।
नई दिल्ली: मानसून आते ही चारों तरफ हरियाली छा जाती है। यह मौसम लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाता है, लेकिन अपने साथ कई तरह की बीमारियां लेकर आता है। लोग इस मौसम में तरह-तरह की डिशेज का आनंद लेते हैं, जिससे मानसून का मजा दोगुना हो जाता है। इस मौसम में इम्युनिटी कमजोर होने के कारण कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। मानसून में सर्दी, खांसी और कई मौसमी बीमारियों का खतरा रहता है। हालांकि, बदलते मौसम में स्वस्थ रहने के लिए विशेष रूप से डाइट पर ध्यान देना जरूरी है। आप इस मौसम में काढ़ा जरूर पिएं, जिससे आप कई समस्याओं से राहत पा सकते हैं। काढ़ा एक आयुर्वेदिक घरेलू उपाय है, जो कई जड़ी-बूटियों और मसालों से बनाया जाता है। यह मिश्रण इम्यून सिस्टम को मजबूत करने और संक्रमण से लड़ने का सबसे सस्ता घरेलू उपाय है। तो आइए जानते हैं काढ़ा बनाने की विधि और इसके फायदे। घर पर इस तरह बनाएं काढ़ा सामग्री पानी: 2 कप अदरक: एक टुकड़ा लौंग: 4 काली मिर्च: 5-6 तुलसी : 5-6 पत्तियां...
इंदिरापुरम। कोतवाली क्षेत्र में न्यायखंड में महिला को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर मुनाफा कमाने का झांसा देकर 14 लाख ठग लिए। उधर, लाजपत नगर में युवक को एफडी का प्रमाण पत्र बनाने के लिए लिंक भेजकर पांच लाख 25 सौ रुपये निकाल लिए। न्यायखंड एक में कस्तुरीका मिश्रा ने बताया कि उनके नंबर एक मेसेज आया था, जिसमें निवेश कर मुनाफा कमाने की जानकारी दी थी। ठग ने टेलीग्राम पर जोड़कर उनसे कई बार में करीब 14 लाख 14 हजार रुपये निवेश करा लिए। पैसे मांगने पर उनसे और पैसे जमा करने की शर्त रख दी। उधर, लाजपत नगर के देवेंद्र नाथ शुक्ला का कहना है कि उन्होंने फिक्स डिपाजिट सर्टिफिकेट गुम होने पर ऑनलाइन साइट से नंबर निकाला था। कुछ देर बाद उनके पास युवक ने फोन किया और समस्या का समाधान करने के बहाने एक लिंक भेजा। उसे क्लिक करते ही ठग ने पूरी जानकारी ले ली। फिर खाते से पांच लाख 25 सौ रुपये निकाल लिए। डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन विवेक चंद्र का कहना है कि दोनों मामले की जांच साइबर सेल कर रही है। टीम को कई लिंक मिले हैं उस पर आगे काम चल रहा है।
इंदिरापुरम। मीटर के कटे तार की चपेट में आने से सोमवार को युवक को करंट लग गया। युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। लोगों ने ऊर्जा निगम अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताई। पार्षद हरीश कड़ाकोटी ने बताया कि न्यायखंड एक में मकान नंबर 1030 के बिजली मीटर को ऊर्जा निगम की टीम काटकर ले गई थी। टीम तार को नंगे ही छोड़कर चली गई थी। सोमवार सुबह को बारिश होने के कारण तार से दीवार में करंट आ गया। करंट की चपेट में कॉलोनी का एक युवक राहुल आ गया। उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।