देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

उन्नाव में युवक की मौत का मामला, अंगूठे पर मिली स्याही, जमीन विवाद में हत्या की आशंका

उन्नाव। थाना गंगाघाट क्षेत्र के ग्राम पोनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार सुबह 46 वर्षीय इशरार हुसैन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के हाथ के अंगूठे पर स्याही के निशान मिलने से संपत्ति हड़पने की साजिश की आशंका गहरा गई है। बता दे कि सूचना मिलते ही पीआरवी 6119 और चौकी इंचार्ज जाजमऊ राहुल सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में सामने आया कि मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इशरार को जहर देकर मारा गया हो सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इशरार की कुछ संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर या अंगूठा लगवाने के बाद उन्हें मार दिया होगा। हालांकि, अभी तक परिजनों की तरफ से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। गंगाघाट थाने के इंस्पेक्टर अनुराग सिंह के नेतृत्व में पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मृतक के हाथ पर मिली स्याही का संबंध किसी कानूनी दस्तावेज से है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button