बलरामपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर एक गोष्टी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति लोगों के डर को कम करना, लोगों को समय पर इस रोग की जांच कराए जाने के लिए प्रेरित करना और कैंसर से बचाव के उपायों के बारे में लोगों को शिक्षा देना है। सीएमओ ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और तंबाकू-शराब से दूरी बनाए रखना महत्वपूर्ण है, साथ ही, समय-समय पर नियमित जांच से कैंसर का पता जल्दी लगाया जा सकता है। इसके अलावा, मानसिक तनाव कम करने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने से भी कैंसर के जोखिम को घटाया जा सकता है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ अनिल कुमार चौधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, विनोद त्रिपाठी, डॉ अनामिका सिंह, मोनिका अवस्थी, नासिर हुसैन, दिलीप गंगवार , अनीश अहमद, आशुतोष शुक्ला आदि मौजूद रहे।