देश विदेशधार्मिकराजनीति

अंगवस्त्र और प्रेशिस्त पत्र देकर कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद किया सम्मानित

प्रयागराज।घूरपुर थाना क्षेत्र के कंजासा गांव के नाविकों का राजधानी लखनऊ में सम्मान
महाकुंभ 2025 में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रयागराज के पन्द्रह  नाविक को लखनऊ में  रियल हीरोज आफ महाकुम्भ का सम्मान प्रदान किया गया।सम्मान पाने वाले में अधिकतर घूरपुर क्षेत्र के कंजासा गांव के निवासी निषाद समुदाय के लोग हैं।  आयोजित समारोह में प्रदेश के मत्यपालन मंत्री संजय निषाद ने अंगवस्त्र और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।सम्मानित होने वाले लोगों में निषाद पार्टी के  प्रदेश सचिव राकेश कुमारप निषाद जिला अध्यक्ष राम टहल निषाद संजीत निषाद दिलीप निषाद आलोक निषाद दयाशंकर उर्फ पिंटू निषाद आशीष रतन निषाद सुग्रीव निषाद नीतेश निषाद चांद विनोद निषाद बृजेश निषाद अवधेश निषाद राजकुमार निषाद और आलोक निषाद सम्मिलित रहे।इनको सम्मानित किए जाने से क्षेत्र के निषाद समुदाय के लोगों में खुशी की लहर है। आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button