देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

श्रीमद् भागवत कथा श्रवण मात्र से मनुष्य पाप से मुक्त हो जाता है-व्यास सुरेन्द्र तिवारी

जिस रूप में भगवान की भक्ति करोंगे उस रूप में भगवान की कृपा प्राप्त होगी-कथा व्यास

प्रयागराज।परलोक को बनाने के लिए मनुष्य को एकादशी का व्रत अवश्य रखना चाहिए श्रीमद् भागवत कथा श्रवण मात्र से मनुष्य के पाप की राशिया समाप्त हो जाती है।उक्त कथन संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा वाचक पं.सुरेन्द्र तिवारी ने मुख्य यजमान सिया दुलारी पत्नी स्व.श्रीकांत शुक्ला एवं भक्तों को बुधवार को ग्राम चाँड़ी टीएसएल नैनी में जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल शिवयज्ञ शुक्ल और मुकेश कुमार शुक्ल द्धारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन गोवर्धन जन्म श्रीकृष्ण रूक्मिणी विवाह और कृष्ण लीला ब्रजवासियों को बचाने के भगवान का मथुरा प्रस्थान कंस बध आदि प्रसंग की कथा सुनाते हुए कहा जिस रूप में भगवान की भक्ति करोंगे उस रूप में भगवान की कृपा प्राप्त होगी। व्यास जीं ने कहा अपने इंद्रियों को जो बस में करलें वहीं गोपिया है सभी गोपियां एक स्वर में कन्हैया को पुकारतीं है,गीत गाकर उच्चारण करते हुए पुकारतीं है और कन्हैया प्रकट होते हैं।भक्ति के कारण ही भगवान कृष्ण ने साथ गोकुल वासियों को बैकुण्ठ के दर्शन का सौभाग्य मिला है।सांसारिक मनुष्य दो हाथों से बुलाएं तो भगवान चारों हाथ खोलकर दौड़े आते है।कथा वाचक सुरेन्द्र तिवारी ने कहा भगवान के जितने अवतार हुए वह सब भारत में हुआ।माता-पिता अपने पुत्रों की स्यमं लालन-पालन करते है तो पुत्र भी माता-पिता की सेवा करते हैं।जैसा संस्कार देंगे वैसा पालन करेंगे श्रीमद् भागवत कथा सदमार्ग का मार्ग दिखाती है लेकिन हमारी जैसे दृष्टि रहेंगी वैसी ही सृष्टि भी हम सब को दिखाई देगीं।कथा मे संगीतमय भजनों में मौजूद भक्त नर-नारी झूमते हुए मंत्रमुग्ध रहकर श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का रसपान कर प्रसाद आरती कर प्रसाद ग्रहण किए समापन इस अवसर पर राष्ट्रीय स्यमं सेवक संघ के जिला प्रचारक आलोक पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदत्त पटेल डाँ.भगवत पांडेय भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ज्ञान सिंह पटेल राजमणि पासवान मिथिलेश पांडेय आनन्द तिवारी राम मनोहर लोहिया कमलेश शुक्ल राकेश शुक्ल अम्बादत्त शुक्ल चन्द्र प्रकाश शुक्ल आनन्द शुक्ल  कामता अमित अवनीश आदि के साथ भारी संख्या में नर-नारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button