कमलेश यादव
गाजीपुर। 10.01.2024 से 11.01. 2024 तक बीएसएनल एम्पलाइज यूनियन ने सभी जिलों में गाजीपुर के जिला सचिव के नियम विरुद्ध स्थानांतरण के मामले को लेकर दो दिवसीय भूख हड़ताल किया हैl गाजीपुर बीएसएनएल के उपमहाप्रबंधक एवं अधिकारियों का भ्रष्टाचार छुपाने के लिए नाना तरह की साजिश एवम षडयंत्र करके लखनऊ परिमंडल बीएसएनएल के अधिकारियों ने नियम विरुद्ध राकेश कुमार मौर्य जिला सचिव का ट्रांसफर गाजीपुर से कानपुर कर दिया हैl जिला सचिव राकेश कुमार मौर्य ने गाजीपुर बीएसएनएल के अधिकारियों द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर लगभग डेढ़ दो वर्षों से वाराणसी एवं परिमंडल लखनऊ के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते रहे हैंl जिला सचिव राकेश कुमार मौर्य ने जब भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्रीय सतर्कता आयोग को दिनांक 17.03.2023 एवं 17.0 4. 2023 को पत्र लिखा जिससे अधिकारी वर्ग नाराज हो गए और जिला सचिव राकेश कुमार मौर्य के ऊपर दबाव बनाने लगे की बैठकर समझौता कर लो नहीं तो परेशान हो जाओगे l परंतु जब राकेश कुमार मौर्य जिला सचिव ने समझौता करने से मना कर दिया तब परिमंडल कार्यालय लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव जोहरी जी ने साजिश एवं षड्यंत्र के तहत 26.10.2023 को राकेश कुमार मौर्य जिला सचिव का स्थानांतरण नियम विरुद्ध आनन फानन में करके 31.10. 2023 को सेवानिवृत हो गए l नियम विरुद्ध स्थानांतरण के खिलाफ प्रथम मान्यता प्राप्त बीएसएनल इंप्लाइज यूनियन के परिमंडल सचिव ने कई बार धरना प्रदर्शन एवं सत्याग्रह लखनऊ परिमंडल कार्यालय में कियाl परंतु परिमंडल लखनऊ के अधिकारियों ने नहीं माना तब जाकर आज दिनांक 10.1.2024 से 11.01. 2024 तक उत्तर प्रदेश के सभी जिला सचिव भूख हड़ताल पर हैं और मांगे पूरी न होने पर परिमंडल कार्यालय लखनऊ में दिनांक 16.01.2024 से 18.01. 2024 तक भूख हड़ताल की जाएगी अगर तब भी मांग पूरी नहीं हुई (स्थानांतरण निरस्त) तो पूरे भारत में बीएसएनल एम्पलाइज यूनियन धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करेंगी जब तक मांग पूरी नहीं हो जाएगी क्योंकि प्रथम मान्यता प्राप्त बीएसएनएल एंप्लॉई यूनियन हमेशा बीएसएनल हित के लिए आवाज उठाती रही है।