संवाददाता मोती नगर थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पंकज के रूप में हुई है। यह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित एक गांव का रहने वाला है। इसके पास से 1400 क्वार्टर शराब का और 36 बोतल बियर की बरामद की गई है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल चैंपियन टेंपो को भी पुलिस ने जप्त किया है।
डीसीपी वेस्ट विचित्र वीर के अनुसार हेड कांस्टेबल भुवनेश और राकेश जब पेट्रोलिंग कर रहे थे, सुबह-सुबह। अचानक उनकी नजर जखीरा के पास एक टेंपो पर पड़ी। जिसका कंडीशन देखकर उन्हें कुछ संदेह हुआ। जब दोनों वहां पहुंचे तो वहां पर एक शख्स मिला, जिसकी पहचान पंकज के रूप में हुई। उससे जब पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
टेंपो को चेक किया गया, तो बाहर से ऐसा कुछ लग नही रहा था। लेकिन जब बारीकी से तलाशी ली गई तो देखा की केवेटी बनाकर उसके अंदर शराब की पेटियां छुपाकर रखा हुआ था। जिससे बाहर से पता ही नही चले की अंदर शराब रखी हुई है। एसएचओ वरुण दलाल की टीम ने उस टेंपो से 32 कार्टून शराब के बरामद किए गए। जिसके अंदर से 1400 क्वार्टर और 36 बियर की बोतल मिली। इसके खिलाफ दिल्ली एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार करके टेंपो और शराब को जप्त कर लिया गया।