देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

प्लास्टिक की बोतल लाओ इनाम में उसी से बनी टी-शर्ट कैप पाओ

प्रयागराज महाकुम्भ।संगम तट पर दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव।इस उत्सव में जहां देश और दुनिया से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे है।ऐसे में इसे साफ स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त रखना भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।करोड़ों लोगों की आस्था के इस संगम के बीच नगर निगम स्वच्छता खासकर प्लास्टिक मुक्त बनाने की इस चुनौती को पूरा कर रहा रहा है। इसके लिए संगम क्षेत्र सहित शहर भर में प्लास्टिक वेडिंग मशीन लगाई गई है।इसमें इस्तेमाल की गई प्लास्टिक बोतल डालकर लोग इनाम भी पा सकते हैं।खास बात यह है कि यह इनाम भी सबसे अलग है। यानी इस्तेमाल की गई जो प्लास्टिक बोतल कचरा हो गई उसे रिसाइकिल कर तैयार की गई जैकेट और कैप आपको मिलेगी।नगर निगम ने सीएसआर के जरिए सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी की मदद से प्लास्टिक बोतल डिपॉजिट मशीन लगाई है।अधिकारियों ने बताया कि यह मशीन लोगों को प्लास्टिक के नुकसान के बारे में जागरूक करने के लिए लगाई गई है।इससे लोगों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।कुम्भ और रेलवे क्षेत्र मिलाकर शहर में करीब 53 मशीनें लगाई गई हैं। अकेले जनवरी और फरवरी में ही 37 मशीनों को विभिन्न स्थानों पर इंस्टॉल किया गया है।इन मशीनों में अब तक 80 हजार से ज्यादा इस्तेमाल हुई बोतलें लोग जमा कर चुके हैं। संगम क्षेत्र में मशीनों को स्थाई तौर पर लगाया गया है।महाकुम्भ खत्म होने के बाद वहां की मशीनों को भी शहर में लगा दिया जाएगा।पहले जानिए कैसे इन बोतलों को किया जा रहा है रिसाइकिल मशीन में जमा होने वाली बोतलों को एकत्र कर नगर निगम प्रयागराज द्वारा संचालित एम आरएफ सेन्टर भेजा जाता है। जहां इन बोतलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में करते हैं और फिर क्रश किया जाता है।इसके बाद प्लास्टिक के इन टुकड़ो से कैप राउंड नेक टीशर्ट और पोलो टीशर्ट बनती है।जिसे प्वाइंट्स के बदले बोतल जमा करने वाले को इनाम के तौर पर दिया जा रहा है।अधिकारियों के मुताबिक बोतल रिसाइकिल 53 मशीनों में से 17 रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर, 17 नगर निगम क्षेत्र में और 19 मशीनें संगम क्षेत्र में लगाई गई हैं।प्रयागराज में इन जगहों पर इंस्टॉल की गई हैं मशीनें दरबारी बिल्डिंग सिविल लाइन-1सिविल लाइन स्थित कामधेनु स्वीट्स के पास-1बिग बाजार, सिविल लाइन-02 केएफसी सिविल लाइन 01हनुमान मंदिर सिविल लाइंस-01शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क गेट 1 के पास 01शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क गेट 2 के पास-01हाथी पार्क के पास-01इंडियन प्रेस चौराहा-01 एमएनआईटी गेट के पास-02 सिविल लाइंस बस स्टैंड-02 आनन्द भवन के पास-01कॉफी हाउस के पास सिविल लाइन-01बिरयानी बीज के पास-01अब जानिए किस तरह इस्तेमाल कर पा सकते है। इनाम इसके लिए मशीन में पहले खाली बोतल डालनी होगी।फिर मशीन के कीपैड के जरिए अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करना होगा।इसके बाद आपको आकर्षक इनाम मिलेगा।लोग प्रत्येक बोतल के बदले1ग्रीन पॉइंट कमा सकते हैं और बायोक्रक्स मोबाइल ऐप से 150 पॉइंट होने पर कैप 300 पॉइंट पर राउंड नेक टीशर्ट और 500 पॉइंट पर पोलो टीशर्ट प्राप्त कर सकते हैं।सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय ने बताया कि हम लगातार शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त रखने का प्रयास कर रहे है।इसमें लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है।महाकुम्भ में देश और दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे है।इस तरह के प्रयास से लोगों को जोड़ने में मदद मिलेगी।महाकुम्भ की समाप्ति के बाद भी इन मशीनों का संचालन जारी रहेगा जिससे प्लास्टिक बोतलों को रिसाइकिल में मदद मिलेगी वहीं प्लास्टिक कचरा भी कम कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button