राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे
ललितपुर- राष्ट्रीय युवा दिवस के मोके पर श्री दीपचन्द्र चौधरी महाविद्यालय में स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर तहसीलदार तनवीर हसन का महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानन्द के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य का मंच पर प्रो0 प्रदीप कुमार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। श्री दीपचन्द्र चौधरी महविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस सशक्तिकरण योजनान्तर्गत स्मार्टफोन के वितरण का कार्यक्रम आयोजित कराया गया।मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज के युवा ही भावी भारत के निर्माता है उन्होने आगे कहा शासन का सपना है कि युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्र्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन व टेबलेट से युवा अपनी शिक्षा व रोजगार को आगे बढाने में सफल होंगे। स्मार्टफोन हर व्यक्ति के लिये लाभकारी है आज आप लोगों को स्मार्टफोन वितरित किये जा रहे इसका उपयोग केवल अच्छे कार्य व पढाई के लिये करें।प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर ने कहा कि स्मार्टफोन वितरण योजना छात्रों के लिये उपयोगी है सरकारी की मंशा है कि स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्रायें स्मार्टफोन के माध्यम से अधिक ज्ञान अर्जित कर समय के साथ चलें और आगे बढे। स्मार्टफोन से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में आसानी होगी एवं ऑनलाइन व्यवसाय में भी आसानी होगी।
महाविद्यालय में शासन की योजनान्तर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण विद्यार्थियों को कराया गया छात्र-छात्राओं के हाथों में स्मार्टफोन मिलते ही चेहरे खिल उठे मुख्य अतिथि द्वारा स्मार्टफोन वितरण किया गया जिसमें उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी मनाई कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश राजन ने कियाइस दौरान पर प्रबंधतंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रणव चौधरी, शिक्षक एवं शिक्षेणत्तर सहयोगियों में प्रो0 अभिषेक रावत, प्रो0 सुमन कुमार, प्रो0 एकता शर्मा, प्रो0 आदित्य मिश्रा, प्रो0 बृजेश पटैरिया, डॉ0 राकेश कुमार, प्रो0 सुमिता पाण्डेय, प्रो0 महेन्द्र कुमार झा, डॉ0 रामेन्द्र कुमार, प्रो0 प्रदीप कुमार, डॉ0 खुशबू सिद्दीकी, इंजी0 मनीष रायकवार, इंजी0 राहुल चतुर्वेदी प्रो0 आकाश राय, प्रो0 नीतू शर्मा, प्रो0 रीमा यादव, क्रीडाधिकारी अतुल सोनी, आरजू जैन, प्रो0 चेलसी जैन, प्रो0 रोहित रावत, शिवांगी सिंघई, प्रो0 प्रियंका खेवरिया, डॉ0 अनुराग पटैरिया, प्रो0 निशि श्रीवास्तव, भगवानदास,रानू झॉ, बाँकेलाल आदि उपस्थित रहे।
महाविद्यालय में शासन की योजनान्तर्गत निशुल्क स्मार्टफोन वितरण विद्यार्थियों को कराया गया छात्र-छात्राओं के हाथों में स्मार्टफोन मिलते ही चेहरे खिल उठे मुख्य अतिथि द्वारा स्मार्टफोन वितरण किया गया जिसमें उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी मनाई कार्यक्रम का संचालन डॉ. राकेश राजन ने कियाइस दौरान पर प्रबंधतंत्र की ओर से प्रदीप चौधरी, प्रवीण चौधरी, विकास चौधरी, गौरव चौधरी, प्रणव चौधरी, शिक्षक एवं शिक्षेणत्तर सहयोगियों में प्रो0 अभिषेक रावत, प्रो0 सुमन कुमार, प्रो0 एकता शर्मा, प्रो0 आदित्य मिश्रा, प्रो0 बृजेश पटैरिया, डॉ0 राकेश कुमार, प्रो0 सुमिता पाण्डेय, प्रो0 महेन्द्र कुमार झा, डॉ0 रामेन्द्र कुमार, प्रो0 प्रदीप कुमार, डॉ0 खुशबू सिद्दीकी, इंजी0 मनीष रायकवार, इंजी0 राहुल चतुर्वेदी प्रो0 आकाश राय, प्रो0 नीतू शर्मा, प्रो0 रीमा यादव, क्रीडाधिकारी अतुल सोनी, आरजू जैन, प्रो0 चेलसी जैन, प्रो0 रोहित रावत, शिवांगी सिंघई, प्रो0 प्रियंका खेवरिया, डॉ0 अनुराग पटैरिया, प्रो0 निशि श्रीवास्तव, भगवानदास,रानू झॉ, बाँकेलाल आदि उपस्थित रहे।