November 27, 2024
4

भदोही। भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में प्रभारी अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने विकास खंड भदोही के अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्वतखानी में “बूथ चर्चा कार्यक्रम” नेताजी राजनारायण इंटर कॉलेज में आयोजित की गई। बूथ चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड भदोही, औराई के 6 कलस्टर ग्राम पंचायतो में कार्यक्रम आयोजित कर घर घर जाकर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इसमें श्रमिकों ने शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। वहीं श्रमिकों ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभानी होगी। अपने साथ परिवार के सदस्यों और आस-पास के लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान हम सभी का संवैधानिक अधिकार है। मतदान का प्रतिशत बढ़ने से मजबूत सरकार का गठन होता है। 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 78 भदोही सीट पर अपना मत डालने के लिए प्रेरित किया। ऐसे में जो श्रमिक और युवा, बुजुर्ग, महिला मतदाता है वह स्वयं मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। आगे उन्होंने कहा कि बहुसंख्य लोगों के प्रवासी होने की वजह से भी मतदान का प्रतिशत घट जाता है। इस बार के लिए प्रेरित करें। जिससे भदोही का मतदान प्रतिशत में फर्स्ट डिवीजन में पास हो। प्रभारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, समूहों की महिलाओं, उद्यमियों, सामाजिक संगठनों, धर्मगुरुओं, पैरामिलिट्री फोर्स सहित सभी लोगों ने मिलकर मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आगामी 25 मई को जिले में होने वाले चुनाव में मतदान करने का अपील किया। सभी लोगों को अधिक से अधिक संख्या में निकालकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *