गोरखपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस जहां 24 घंटे पब्लिक की सेवा में लगातार संलग्न है, वही उसी में से थोड़ा समय व अपना रक्त थैलेसीमिया कैंसर एवं जरूरतमंदों के सेवार्थ दान किया । सेवा की क्रम में आज थाना गोरखनाथ गोरखपुर ,मातृ अंचल सेवा संस्थान गोरखनाथ एवं गुरुकुल शिक्षण संस्थान समूंह द्रदरी के संयुक्त तत्वावधान द्वारा थाना गोरखनाथ परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें पुलिस एवं अन्य रक्तदानियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधिक्षक गोरखनाथ रवि कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने फीता काटकर इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया ।पुलिस उपाधिक्षक गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने लोगों को रक्तदान हेतु जागरुक करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है इसमें लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ।थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने थैलेसीमिया व कैंसर के मरीज हेतु लोगों से रक्तदान करने की अपील की। डॉक्टर विपिन कुमार शाही निदेशक गुरुकुल शिक्षण संस्थान समूह ददरी व प्रमुख मातृ आंचल सेवा संस्थान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से तीन लोगों के जीवन तो बचता ही है साथ ही हम भी कई बीमारी से बचे रहते हैं । मातृ आंचल सेवा संस्थान की संचालिका पुष्प लता सिंह अम्मा ने लोगों से रक्तदान ,अन्नदान ,वस्त्रदान ,अंगदान एवं देहदान करने की अपील की। आपको बताते चलें की मातृ आंचल सेवा संस्थान गोरखनाथ गोरखपुर द्वारा आए दिन जरूरतमंद, अक्षम, बीमार, बेसहारा एवं दिव्यांग मानव एवं समस्त जंतुओं के सेवार्थ हेतु कार्यक्रम किए जाते हैं ।आज के रक्तदान शिविर में कल 26 लोगों ने रक्तदान किया रक्त का संचयन गोरखपुर चैरिटेबल ब्लड बैंक के द्वारा किया गया ।चौकी प्रभारी धर्मशाला अमरेश कुमार सिंह ने रक्तदान करने के साथ ही साथ लोगों से अपील किया कि रक्तदान अवश्य करें क्योंकि इस किसी फैक्ट्री में निर्मित नहीं किया जा सकता ।रसिक चतुर्वेदी ने कहा कि आपके एक यूनिट दान से तीन जिंदगियां सुरक्षित होती हैं ।इसलिए रक्तदान अवश्य करें ।इस शिविर में मनीष कुमार श्रीवास्तव ,नीतीश पांडेय ,राहुल प्रताप सिंह, दिलीप यादव ,रसिक चतुर्वेदी, सुकन्या सिंह, रवि प्रताप मल्ल, आयुष प्रताप सिंह, अमरेश सिंह ,आलोक गुप्ता, कुणाल, सूर्यभान, नदीम, अशरफ ,विशाल सिंह, संजय सिंह ,गरिमा सिंह, जगदंबा सिंह, आशीष पांडे, अरहान, थाना अध्यक्ष शशि भूषण राय, विवेक, मोहम्मद नजर ,जितेंद्र ,विकाश सिंह, आदि ने रक्तदान किया ।शिवांबुज पटेल एवं जितेंद्र प्रजापति रक्तबीर युवा क्लब ने भी इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दिखाई ।ओम योगा फिटनेस संस्थान ने रक्तदानियों का मसाज व थीरेपी कर उन्हें रक्तदान करने हेतु अपील की।