उन्नाव, राष्ट्रीय फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) अभियान शुरू होगा | जिसके तहत फ़ाइलेरिया रोधी दवा एल्बेंडाजोल, डाईइथाईल कार्बामजीन (डीईसी)और आइवरमेक्टिन खिलाई जायेगी | इसी को लेकर सिकन्दरपुर कर्ण ब्लाक में खंड विकास अधिकारी फ़हद खान की अध्यक्षता में तथा ब्लॉक बिछिया में एडीओ पंचायत ऊदल सिंह की अध्यक्षता में ब्लाक टास्क फ़ोर्स (बीटीएफ) की बैठक सोमवार को आयोजित हुयी | बैठक में आईडीए अभियान की माइक्रो प्लानिंग को लेकर चर्चा हुई | बैठक में अध्यक्षों ने बताया कि अभियान में आईसीडीएस और शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग और संस्थाएं विश्व स्वास्थ्य संगठन, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर), प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल(पीसीआई)और पाथ सहयोग कर रही है | विश्व स्वास्थ्य संगठन और पाथ प्रशिक्षण और मॉनिटरिंग में तथा पीसीआई सामुदायिक जागरूकता में सहयोग कर रही है | वहीँ सीफ़ॉर संस्था भी पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफोर्म (पीएसपी)के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता कर रही है | इस संस्था ने पीएसपी बनाया है जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता , ग्राम प्रधान, कोटेदार, स्थानीय प्रभावशाली लोग, पंचायत सदस्य और फ़ाइलेरिया के मरीज सदस्य हैं | यह सभी मंच साझा करते हैं और फ़ाइलेरिया उन्मूलन को लेकर दवा सेवन, फ़ाइलेरिया से बचाव के अन्य साधन और उपचार को लेकर चर्चा करते हैं तथा समुदाय को जागरूक करते हैं | बैठक में आईडीए अभियान को लेकर व्यापक जनजागरुकता पर जोर दिया गया | जिसमे पोस्टर, मेकिंग, दीवार लेखन आदि का सहारा लिया जा सकता है | अभियान के तहत एल्बेंडाजोल, डाई इथाईल कार्बामजीन और आइवरमेक्टिन खिलाई जाएगी | यह दवाएं दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को खानी है | सिकंदरपुर कर्ण ब्लाक में बैठक पंचायत सेकरेट्री शैलेन्द्र त्रिपाठी, सौरभ द्विवेदी नगर पंचायत, सिद्धार्थ कुमार ब्लाक रिसोर्स सेंटर, , सिराज अहमद , चिकित्साधीक्षक डॉ मनीष, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, शैलेन्द्र मिश्रा , आईसीडीएस से मुक्ता शुक्ला, एआरओ वर्षा, बेसिक हेल्थ वर्कर, दिलीप, पाथ,सीफॉर, पीसीआई के प्रतिनिधि सम्मिलित थे I
बिछिया ब्लॉक में बैठक में सीएचसी अधीक्षक नरेन्द्र सिंह, बीसीपीएम ममता यादव, आईसीडीएस से पूनम आर्या ब्लॉक मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम, अनन्य मिश्रा, पाथ,सीफॉर, पीसीआई और यूनिसेफ के प्रतिनिधि सम्मिलित थे I
इसके अलावा फतेहपुर 84 ब्लाक में भी बीटीएफ आयोजित हुयी |