देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सम्मानित हुए खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाध्यापक

जरवल/बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग उ० प्र० द्वारा प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के लोकार्पण तथा
विमोचन समारोह में जनपद बहराइच से चयनित विकासखंड जरवल के निपुण विद्यालय प्राथमिक विद्यालय घाघराघाट के प्रधानाध्यापक तथा खंड शिक्षा अधिकारी जरवल को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को लखनऊ में इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान गोमती नगर के मरकरी हॉल मे बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लोकार्पण तथा विमोचन बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतत्र प्रभार) संदीप सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव के० सुंदरम, महानिदेशक कंचन वर्मा, परिवहन प्रमुख सचिव वेंकेटेश्वर लूं, पूर्व आईएएस सुब्बाराव आदि की मौजूदगी मे अपने जिले में उत्कृष्ट कार्य हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी,तथा विभाग द्वारा चयनित निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शिक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जनपद बहराइच के विकास खण्ड जरवल में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द बहादुर सिंह और इसी विकास क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय घाघराघाट को जनपद का प्रथम निपुण विद्यालय बनने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश सरोज को महानिदेशक कंचन वर्मा के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गया। जनपद को मिली इस उपलब्धि पर डायट प्राचार्य दिनेश कुमार व बीएसए आशीष कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button