भदोही। ठंड से गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों में कंबल वितरित करने के लिए एकमा परिषर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी विशाल सिंह ने 2000 गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया। इस अवसर पर डीएम ने अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ के द्वारा किए जा रहे कंबल वितरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि कालीन निर्यातक न सिर्फ लोगों को रोजगार दे रहे हैं बल्कि उनके द्वारा समय-समय पर गरीबों की सेवा भी की जाती है। जो काफी सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि इस समय भीषण ठंड पड़ रही है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा गरीबों, असहायों व जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही राहगीरों को रात गुजारने के लिए रैन बसेरा बनाए गए हैं। वहीं अलाव की व्यवस्था कराकर लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य काम है। ऐसे में सभी लोगों को चाहिए कि वे भी गरीबों की सेवा कर पुण्य के भागीदार बनें। ठंड के इस भीषण मौसम में कंबल पाकर उन गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस मौके पर एकमाध्यक्ष मो.रजा खां, राजेश कुमार, पीयूष बरनवाल, उमेश शुक्ला, असलम महबूब, इम्तियाज़ अंसारी, ओंकारनाथ मिश्र, शिवसागर तिवारी, जयप्रकाश गुप्ता, एजाज अहमद अंसारी, हाजी इश्तियाक उर्फ अच्छू खां, अमित कुमार मौर्य, शाहिद अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।