ललितपुर – के०बी० विद्या मंदिर जून्हा० स्कूल चौकाबाग ललितपुर में डा जगन्नाथ साहू संस्थापक अध्यक्ष अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा (रजि०) की 89 वे जन्म जयन्ती समारोह एवं स्व देवीप्रसाद साहू, मा केशरबाई की स्मृति एवं नववर्ष 2025 के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम सुन्दरकाण्ड का पाठ, सास्कृति कार्यक्रम, वृद्धजनों एवं असहाय लोगों को कम्बल, साड़ी एवं माँ कर्माबाई का खिचडी प्रसाद वितरण का विशाल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय को कम्बल, साडी एवं खिचडी प्रसाद का वितरण किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूज्य श्री महामण्डलेश्वर स्वामी चन्द्रेश्वरगिरि महाराज पीठाधीश्वर चण्डी माता धाम, पूज्य श्री जगत गुरू स्वामी डा० कृष्णगिरि जी महाराज सर्वेश्वर धाम, पूज्य महन्त श्री बलराम पुरी जी महाराज पीठाधीश्वर कुआंतला धाम, ब्रह्मकुमारी चित्ररेखा दीदी जी ब्रह्मकुमारी आश्रम बदानी भवन के साथ-साथ मुख्य अतिथि मान्नीय रविकरण साहू जी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अध्यक्ष म०प्र० तेलघानी बोर्ड, प्रमुख अतिथि माननीय मनोहरलाल पंथ राज्य मंत्री, विशिष्ट अतिथि कैलाश निरंजन अध्यक्ष जिला पंचायत, पुरुषोत्तम गुप्ता राष्ट्रीय सलाहकार तेली पिछडा वैश्य महासमा भोपाल, हरीशंकर साहू अध्यक्ष तेली पिछड़ा वैश्य महासभा भोपाल, मनोज रिछारिया, श्रीराम नामदेव, मनोज कुशवाहा सदस्य जिला पंचायत, गजेन्द्र सिंह बुन्देला अध्यक्ष प्रधान संघ, दामोदर पटेल, रमेश साहू, अमर सिंह गौर, अरविन्द निरंजन, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, हरीशकपूर टीटू, कालूराम त्ताहू, बाबा काशीराम साहू, अनुराग चतुर्वेदी, मुकेश साहू योगाचार्य, अजय बरया चीफ ब्यूरो, विनीत चतुर्वेदी, पूजा कश्यप प्रभुख रूप से उपस्थित रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश साहू एड अध्यक्ष जिला प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंन्ट, एसोसियेशन ने की।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती शमीम बेगम, उपप्रधानाचार्य श्रीमती जागृति नामदेव, बाबू हरीशंकर झा, पार्वती, रजनी, कमला, राजकुमारी, वर्षा, नीलम, वसुन्धरा, साहिबा, सुधा, रिकी, प्रियंका, रामदेवी, कोमल, हेमा, कर्मचारी पार्वती, सरोज, राखी, रामदेवी, वीकेन्द्र रोहित उपस्थित रहे ।
अन्त में विद्यालय प्रबन्धक राजेश साहू नेताजी एवं डायरेक्टर डा० रिषी साहू ने सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गोस्वामी ने किया