November 21, 2024
10

सासनी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसानों ने जिला संगठन मंत्री संजीव कुमार उर्फ भोला सूर्यवंशी के नेतृत्व में बिजली विभाग की चल रही मनमानी के खिलाफ बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता अभिनव तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा। रविवार को किसानों ने अधिशासी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को रोका जाए, तथा चाहे गांव का हो या शहर का बिजली के बिल बड़े पैमाने पर गलत आ रहे हैं। जिससे परेशान उपभोक्ता बिजली विभाग की ड्यौढी पर दिन रात दस्तक दे रहे है। और उनके बिल सही नहीं हो रहे। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि पुराना बिल सही नहीं हो पाता तब तक नया बिल आ जाता है और वह भी बेहद रूप से बढा हुआ। विभाग द्वारा सही मीटर रीडर तैनात किए जायें और सही बिल भेजे जायें जिससे उपभोक्ता बिल का समय पर भुगतान कर सके। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि बढे हुए बिलों को शीघ्रातिशीघ्र सुधारा जाए, तथा लाइनमैन बड़े पैमाने पर अवैध वसूली कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। किसानों ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन कट दिए गए हैं उसके बावजूद भी बिल बे हिसाब बिल आ रहे हैं। उन बिलों को रोका जाए। बिजली विभाग द्वार उपभोक्ताओं की शिकायतों को दूर करने के लिए फीटर पर महीने मैं तीन दिन का शिविर लगाया जाए। किसानांे ने ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो ऐसी स्थिति में भारतीय किसान यूनियन टिकैत विद्युत विभाग के खिलाफ आंदोलन कदम उठाने के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सासनी नरेश सिंह, व एसएसआई राहुल पांचाल साहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *