
प्रयागराज।राष्ट्र के प्रति जनभावना जागृत हो तिरंगे के माध्यम से राष्ट्रभक्ति को बल मिले-यही भारतीय जनता पार्टी का ध्येय है।कार्यकर्ता राष्ट्र भावना से प्रेरित होकर कार्य करता है और पार्टी की रीढ़ होता है।उक्त बातें भाजपा काशी क्षेत्र महामंत्री एवं यमुनापार जिला प्रभारी सुशील कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान की कार्यशाला में कही।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की समस्याओ की लड़ाई अगर निचले स्तर पर लड़ी जाएगी तो यही कार्यकर्ता तन-मन-धन से समर्पण भाव के साथ चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाएंगे।आगामी चुनाव(26-27)की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ता मतदाता सूची को गहराई से पढ़ लें तो कोई माई का लाल हमें हरा नहीं सकता क्योंकि फर्जी मतदाताओं की पहचान पहले ही हो जाएगी।कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।उन्होंने बताया कि 7-8 अगस्त:सभी मंडलों की कार्यशाला का आयोजन,10-12 अगस्त: मंडलों में तिरंगा यात्रा, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की प्रमुख भागीदारी तिरंगा यात्रा शहीद स्मारक से 1-2 किलोमीटर तक बाजारों के प्रमुख स्थलों से होकर गुजरेगी युद्ध वीरो शहीदो पुलिसकर्मियों के परिजनों को उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा,12-14 अगस्त: स्वतंत्रता संग्राम स्थलों के पास स्वच्छता अभियान और पुष्पांजलि,13-15 अगस्त: सभी घरों व प्रतिष्ठानों पर बच्चों के साथ तिरंगा फहराया जाएगा 14 अगस्त: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलूस संगोष्ठी प्रदर्शनी और विभाजन प्रभावित परिवारों से संवाद करेंगे।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन से हुई। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह ने किया और आभार युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय ने व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रकाश शुक्ल प्रचंड ज्ञान सिंह पटेल राजेश्वरी तिवारी अजीत प्रताप सिंह अशोक पांडेय दिलीप कुमार चतुर्वेदी सतीश विश्वकर्मा आनन्द तिवारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।