देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

बाइक सवार बदमाशों ने रात के अन्धेरे में पत्रकार को घेरा भाग कर बचाई जान

प्रयागराज। इलाकाई थाना क्षेत्र में अवैध असलहे से लैस बाइक सवार बदमाशों ने लूट की नीयत से एक पत्रकार की घेराबंदी करते हुए जबरीयां बाइक रोकने का प्रयास किया। किसी तरह पत्रकार ने भाग कर अपनी जान बचाई है।मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के ऊंचडीह बाजार निवासी बुद्धसेन वर्मा एक न्यूूज चैनल में कार्यरत है। बुधवार देर रात तकरीबन 12 बजे वह अपनी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से घर जा रहे थे। जैसे ही वह मेजा के फुरसत राम का पुरा गांव स्थित शिव वाटिका के समीप पहुंचे ही थे कि इसी दौरान एक सफेद अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाश हाथ में तमंचा,लाठी, डंडा लिए उन्हें घेर लिया। बदमाशों से अपने आप को घिरा देख वह किसी तरह जान बचाकर फुरसत राम का पूरा गांव में जा घुसे। वहां से उन्होंने डायल 112 को फोन लगाया लेकिन डायल 112 मौके पर नहीं पहुंच सकी। दो घंटे तक वह गांव में छिपे रहे और पुलिस का इंतजार करते रहे दोबारा 112 पर फोन लगाने पर पता चला कि मोबाइल पर डायल 112 द्वारा इनकमिंग नहीं का हवाला दिया। जबकि पत्रकार के मोबाइल पर इनकमिंग आउटगोइंग फोन की व्यवस्था दुरुस्त रही। उक्त गांव के मन्नू पंडित ने पीड़ित पत्रकार को सकुशल घर पहुंचाया तब जाकर उसने राहत की सांस ली। शुक्रवार सुबह मामले की जानकारी पर पत्रकारों का गुस्सा फूट पड़ा।दर्जनों की संख्या में पत्रकार मेजा थाने पर पहुंच अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ एसीपी रवि कुमार गुप्ता व प्रभारी निरीक्षक राजेश उपाध्याय को तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button