November 27, 2024
12

नवजात बच्चों की तस्करी के रैकेट का खुलासा नांगलोई पुलिस ने किया है। दंपति सहित चार लोगाें को अरेस्ट किया गया है। पंजाब से लाई गई पंद्रह बीस दिन की नवजात बच्ची को बेचने की कोशिश हो रही थी। तीन महीने की एक बच्ची को ढाई लाख रुपए में चंडीगढ़ में बेचा गया है। पुलिस ने दोनों ही बच्चियाें को रेस्क्यू करके आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार बच्चों की तस्करी के धंधे में यह गैंग था। उसी सिलसिले में पुलिस ने छानबीन करते हुए एक दंपति समेत चार लोगों को पकड़ा है। ये गरीब लोगाें को रुपयों का लालच देकर उनसे नवजात बच्चे लेकर आगे बेच देते थे। पुलिस ने मामले में दो बच्चियों को रैसक्यू कराया है। मामले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान तिहाड़ गांव निवासी गुरमीत सिंह (41), उनकी पत्नी हसमीत कौर (37), दल्लूपुरा पार्क मयूर विहार निवासी मरियम (30) और चंदर विहार निहाल विहार निवासी नैना (24) के तौर पर हुई। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये लोग अब तक कितने बच्चों को इस तरह से बेच चुके हैं।

डीसीपी आउटर डिस्ट्रिक जिम्मी चिराम ने बताया दो अप्रैल की शाम नांगलोई थाने को सोनिया अस्पताल के पास बाल तस्करी गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। उस इनपूट मिलने के बाद एसीपी जयपाल सिंह की देखरेख में एसएचओ राजेश कुमार की टीम ने बतायी गई जगह पर रेड कर एक पुरुष और तीन महिलाओं को पकड़ लिया। इनमें एक महिला के पास करीब पंद्रह बीस दिन की बच्ची मिली।

उन्होंने बताया वे बच्चों की तस्करी के रैकेट में शामिल हैं, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई। बरामद बच्ची को पंजाब के फाजिल्का से लाया गया था। उसे मोटी रकम में बेचने की प्लानिंग थी। पुलिस ने बच्ची के माता पिता को सूचना भी दी। बताया गया है पंजाब में एक दंपति ने चार बेटियां होने के बाद पांचवी जन्मी बच्ची को किसी जानकार को बेच दिया दिया था, जो बाद में इस गैंग के हाथ लगकर दिल्ली तक पहुंची थी।

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया वे गरीब परिवारों को लालच देकर उनके बच्चों को ले लेते थे। बाद में आगे उन्हें जरुरतमंद लोगों को बेच दिया जाता था। पंजाब से लायी गई इस बच्ची को अब बेचने की कोशिश हो रही थी, जिसका अभी कोई उचित ग्राहक नहीं मिल रहा था। वे बच्ची को बेच पाते इससे पुलिस को उनकी भनक ल गई। इनसे हुई पूछताछ के दौरान एक अन्य तीन महीने की बच्ची को भी रैसक्यू कराया गया। उसे चंडीगढ़ में लगभग ढाई लाख रुपए में बेच देने की बात सामने आई है। इस बच्ची को पुलिस टीम ने देर रात चंडीगढ़ में पहुंच एक कपल से रैसक्यू कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *