देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

किलकारी जूनियर हाईस्कूल के छात्र – छात्राओं में सायकिल वितरित

नैतिक और संस्कारिक शिक्षा से ही होगा बदलाव: ओमप्रकाश जायसवाल 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के।नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड संख्या 20 शहीद भगत सिंह नगर (रामनगर) में किलकारी जूनियर हाईस्कूल में टुर्क लैम फत थीन वेलफेयर सोसाइटी व होई थीन हॉक ट्रूक लैम हाई नगोई, वियतनाम
द्वारा 97 छात्र व छात्राओं को सायकिल वितरित किया गया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में भिक्षु संघ कुशीनगर के अध्यक्ष भंते एबी ज्ञानेश्वर ने धम्म पाठ किया और शिक्षकों व बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। भाजपा नेता और समाजसेवी ओमप्रकाश जयसवाल ने विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नैतिक और संस्कारिक शिक्षा से ही सामाजिक बदलाव संभव है। जिससे परिवार और राष्ट्र खुशहाल होगा। दानदाता वियतनामी दल की प्रमुख और संस्था की निदेशक ड्यू फ्योक ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने विश्व को दया, करुणा, मैत्री और शांति का उपदेश दिया। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर प्रबंधक पप्पू गुरु जी, शिक्षकों और बच्चों ने किया। आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शबनम खातून ने कहा कि ड्यू फ्योक बुद्ध की अनुयायी और दयालु महिला हैं। जिनका उद्देश्य जरूरतमंद, गरीब, विकलांग बच्चों की जरूरत को पूरा करना है। संचालन सचिन शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य/पत्रकार वीरेंद्र कुमार सिंह, अजीत सिंह, विवेक विश्वकर्मा, नीरज सिंह, फिरोज अहमद, मार्कण्डेय तिवारी, कल्पना देवी, पूनम कुशवाहा, श्रद्धा सिंह, कृपा सिंधु पाठक सहित बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button