November 28, 2024
8

ललितपुर- भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी और सांसद पं अनुराग शर्मा ने जखौरा क्षेत्र में ग्राम घिसौली,वरोदास्वामी, सिरसी आदि सहित आधा दर्जन ग्रामों में जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।इस अवसर पर उन्होंने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मतदाताओं को सम्बोधित किया। नुक्कड़ सभाओं का संचालन बुढ़वार प्रधान अनुपम चौवे उर्फ आशुतोष चौवे ने किया।
इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि बीस मई के दिन हम सब पहले वोट डालने जायें उसक बाद नाश्ता करें। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकारों ने विकास का बहुत कार्य किया है। आप को कमल के फूल का वटन दवा कर फिर से केन्द्र में भाजपा की सरकार वनाना है। लोकसभा क्षेत्र के संयोजक प्रदीप चौवे ने कहा कि मोदी जी ने अब की बार चार सौ पार का संकल्प लिया है इसे हमें पूरा करना है। विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि वे मतदान के दिन घर घर जाकर वोटरों को निकालने का काम करें।
झांसी ललितपुर के सांसद एवं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी पं आनुराग शर्मा ने कहा कि मोदी जी की सरकार वनने के बाद देश में बहुत बदलाव आया है उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कोरेना काल में जो फ्री अनाज देने का काम किया था उसे अगले पाँच साल तक फिर से लागू करने का काम मोदी सरकार ने किया है। इसी तरह प्रदेश सरकार ने ललितपुर जिले में सात हजार सोलर लगवाने की घोषणा की है। यह सरकार हमारे विकास की चिंता करती है और विरासत की भी चिंता करती है। मोदी जी ने आयुष्मान कार्ड देकर गरीबों को मुफ्त इलाज कराने का कार्य किया है इसके अलावा सत्तर साल के देश के हर व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड अपने आप मिलेगा। ललितपुर में नया मैडीकल कालेज शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि ललितपुर में खुलने बाले वल्क ड्रग फार्म के माध्यम से ललितपुर में शत प्रतिशत रोजगार की शक्ति बढ़ेगी और प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, लोकसभा सह संयोजक प्रदीप चौवे,विधानसभा संयोजक गन्धर्व सिंह लोधी बाबू जी, जिला महामंत्री बलराम सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र रावत, हरीराम सिंह एड, व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रोशन सिंह यादव,मण्डल अध्यक्ष अमरेश गोरा,अनुपम चौवे प्रधान,जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, जिला पंचायत सदस्य लीलाधर दुबे उर्फ कुल्लू दुवे ,आर एन शुक्ल,युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम, तालबेहट प्रभारी राजेश लिटौरिया,प्रमोद नायक, अनुराधा बाल किशन प्रधान, संतोष कुशवाहा, डा बी आर विश्वकर्मा,
पूर्व महामंत्री कमल सिंह लोधी, कैलाश लोधी नेताजी, सन्तोष कुशवाहा,डा बी आर विश्वकर्मा, सीताराम बड्डे, के पी सिंह बुन्देला,मंशा राम नायक,धर्मेन्द्र यादव प्रधान, मोहन लाल रैकवार, अमित तिवारी, उमाशंकर चौवे, श्याम विहारी कौशिक, नीरज जायसवाल, केशवेन्द्र सिंह बुन्देला,विक्की बुन्देला, चन्द्रभान करमरा, हरीराम सिलगन,सुरेन्द्र रजक जिला पंचायत सदस्य, अजय प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह भगवान दास, प्रेम नारायण, अनेक सिंह, लालाराम सैन, संजीव यादव, हरनाम रजक,ईं वी के पाल, यशवंत सिंह, वलवीर राजा, गजेंद्र राजा, चन्द्रभान लोधी, योगेश नायक, घनश्याम लोधी, रामदीन सिंह, राघवेंद्र सिंह, हरिकिशन झां, जगदीश पुरी, नरेंद्र यादव राजेश कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *