October 25, 2024
Oplus_131072

Oplus_131072

भदोही। भदोही का सुप्रसिद्ध गाज़ी मियाँ का मेला भदोही की गंगा जमुनी तहजीब के प्रतिक होता है नगर के मर्यादपट्टी स्थित हज़रत सय्यद सालार मसूद गाजी रहमतुल्लाह अलैह का चार दिवसीय मेला 2 जून रविवार से शुरु होगा इसमे कोई शक और सुबहा की गुंजाइश नही है। कहा किसी के बहकावे में न आएं मेला 2 जून से शुरू होगा। उक्त बाते मेला कमेटी के अध्यक्ष नूरैन खां ने बताई। श्री खां ने कहा की हज़रत सैयद सालार मसऊद गाजी रह.का चार दिवसीय मेला हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतिक होता है। मेले में अन्य जनपदों प्रान्तों से चल कर श्राद्धलु अपने दामन में आस्था के फूल लिए आते है। कहा मेले में जहां श्रद्धालुओं को इज़्ज़त दी जाती है तो वहीँ दुकानदारो व झूला, सर्कस, आदि लोगो को मेले मे जगह दे कर मेला को खूबसूरत बनाने का काम किया जाता है। कहा मेले में चूनार के बिस्किट, सौंदर्य प्रसाधन व खिलौनो की दुकानो से मेला गुलजार रहता है। मेले में हजारो श्रद्धालु पूर्वांचल के विभिन्न जिलो से आते है।और यहां रुक कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते है। मन्नते मागंते है। श्री खां ने बताया कि भदोही का यह मेला भदोही की गंगा जमुनी तहजीब अन्य जनपदों के लिए नजीर होती है। मेले की तैयारी मेला कमेटी के अलावा नगर पालिका के तरफ से भी किया जा रहा है। वहीं पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर ने बताया कि गाजी मियां का मेला भदोही ही नही प्रदेश भर में प्रसिद्ध है। मेले में श्रद्धालुओ की सेवा में कोई कमी नही होने दिया जायेगा। मेले को हर सुविधाओ से लैस किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो सके। कहा मेले में नगर पालिका द्वारा कैम्प लगाया जाएगा ताकि खोए हुए बच्चों व अन्य परेशानियों से निजात मिल सके वहीं कैम्प में नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे जो दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की समस्या को हल कर सकें। चेयरमैन प्रतिनिधि व चेयरमैन पति डॉ. मोहम्मद अतहर अंसारी ने कहा मेले में पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाइन दौड़ा कर जगह-जगह टोटियां लगाईं जाएंगी साथ ही चार टैंकर व सम्बर्सिबल पम्प से मेले मे आने वाले ज़ायेरिनो को सैराब किया जाएगा तथा प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी जिससे किसी को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। कहा मेला परिषर के तालाब की साफ-सफाई कर उसमें पानी लगभग 2 फिट भरवाने का काम किया जाएगा ताकि बच्चों सहित आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण गर्मी से निजात मिल सके। वहीँ मेला कमेटी के अध्यक्ष नुरैन खां ने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि मेले में महिला पुलिस की तैनाती अधिक हो। वहीं चेयरमैन खुद मेला के सफलता को लेकर चिंतित है। उम्मीद है सभी व्यवस्था समय से पूरा हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *