
भदोही। कर्तव्य पालन में लापरवाही व कार्य सरकार में शिथिलता बरतने पर बुधवार को एसपी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने भदोही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।
इस दौरान कोतवाल पुलिस अश्वनी कुमार त्रिपाठी के स्थान पर भदोही कोतवाली की जिम्मेदारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय को दी है। इस कार्रवाई से एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने जनपद के सभी पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यों व दायित्वों के पालन के संबंध में अंतिम चेतावनी दी गई है कि अगर किसी भी पुलिसकर्मियों के द्वारा कर्तव्य पालन में लापरवाही व कार्य सरकार में शिथिलता बरती गई तो इसी तरह का सख्त रुख अपनाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसपी के इस कार्रवाई के बाद नवागत प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। जबकि अभी तक यहां पर कोतवाल रहे अश्वनी कुमार त्रिपाठी पुलिस लाइन के लिए रवाना हो गए। एसपी के इस कार्रवाई से जिले के पुलिस विभाग में खलबली मची रही।