
भदोही। डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को रोवर्स-रेंजर्स के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन छात्रों ने टेंट निर्माण और कैंपिंग के साथ-साथ खाना बनाने की विधियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। रोवर्स प्रभारी डॉ अनीश कुमार मिश्र और रेंजर्स प्रभारी डॉ भावना सिंह ने बताया कि छात्रों के दल को जिला स्काउट प्रशिक्षक ऋतुराज सिंह और जिला आईटी कोऑर्डिनेटर नागेश प्रजापति ने प्रशिक्षण दिया। छात्रों द्वारा प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार, झंडा गीत का गायन किया गया। प्रशिक्षकों ने टेंट निर्माण और कैंपिंग के साथ-साथ खाना बनाने की विधियों इत्यादि के बारे में बताया और रस्सी के साथ-साथ अन्य प्राकृतिक वस्तुओं के प्रयोग के समुचित प्रयोग से अवगत कराया। साथ ही छात्रों को प्रकृति में उपलब्ध वस्तुओं का प्रयोग कर कम समय में खाना बनाने की विभिन्न विधियों को सिखाया गया। छात्रों ने प्राप्त ज्ञान के आधार पर स्वादिष्ट भोजन भी तैयार किया। प्राचार्य प्रोफेसर शाहिद परवेज ने छात्रों द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया और उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित किया। अनुशासित रहकर मेहनत करने से जीवन में सफलता प्राप्त होती है। शिविर में कैंप फायर का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिमा शर्मा, दीपा राय, सोनी पूजा, वंश पांडे, आर्यन दुबे, जूली यादव, गीता शर्मा, जय कुमार, सौरभ आदि रोवर्स-रेंजर्स ने नृत्य, गायन, नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉ माया, डॉ अनुराग सिंह, डॉ श्वेता सिंह, डॉ राजकुमार सिंह यादव, बृजेश कुमार, डॉ रुस्तम अली, पूनम द्विवेदी, डॉ अमित तिवारी, आशीष जायसवाल, गुलाबधर तिवारी, कुंवर रोहितेश, पप्पू पाल, आशीष यादव सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।