September 17, 2024

BECSI सोसायटी द्वारा डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव पवन कुमार निम का बुद्ध विहार सुनहरा पर किया सम्मान समारोह

चुनाव में विशेष सहयोग करने वाले पूर्व महासचिव मनोज शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए किया आभार प्रकट

भाजपा पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम एवं शिक्षक नेता कौशल किशोर द्वारा गौतमबुद्ध की प्रतिमा देकर एवं सोल उड़कर किया सम्मानित

डीके निगम
बुलंदशहर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित महासचिव पवन कुमार निम के स्वागत का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा, अनेक संगठन द्वारा लगातार स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा। ऐसे में बुद्धिस्ट एजुकेशन एंड कल्चरल सोसायटी आफ इंडिया भी पीछे नहीं, जिसने बुद्ध विहार सुनहरा पर सम्मान समारोह का आयोजन कर महासचिव पवन निम को सम्मानित किया। जिसके साथ उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा भी सम्मानित किया गया। एवं हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दें कि गौतमबुद्ध एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की स्मृति पर दीप प्रचलित एवं पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें महासचिव पवन नेम सहित अन्य लोगों को पका पहनकर स्वागत किया ,जिसमे पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम एवं शिक्षक नेता कौशल किशोर, हर्ष उदय चंद्र, प्रदीप अशोक द्वारा गौतमबुद्ध की प्रतिमा तथा स्मृति चिन्ह देकर एवं सोल उड़कर सम्मानित किया। जिनके साथ चुनाव में विजयी बनाने के लिए विशेष सहयोग करने वाले पूर्व महासचिव मनोज शर्मा को भी गौतमबुद्ध की प्रतिमा देकर एवं सॉल उड़ाकर सम्मानित किया।
भाजपा पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लिए बहुत हर्ष का विषय है क्योंकि जिला बार एसोसिएशन में आज तक कभी अनुसूचित जाति समाज से कोई भी व्यक्ति महासचिव नहीं बन सका था जिसका रिकॉर्ड आज पवन निम एडवोकेट द्वारा महासचिव बनाकर तोड़ दिया गया है अब नई प्रथा शुरू हो गई है अनुसूचित जाति के लोगों को भी उच्च पदों पर आसीन किया जाएगा जिसमें सभी का सहयोग मिलता रहेगा। चुनाव में युवा अधिवक्ताओं का भी विशेष सहयोग रहा जिसके कारण आज सफलता हासिल हुई सभी को धन्यवाद प्रेषित करते हैं।
जिसमें जे के गौतम, नीरज कुमार, कपिल गौतम प्रेम, कनिष्ठ कार्यकारी सदस्य शैलेंद्र कुमार अशोक वर्धन, विजय लोधी, सत्य प्रकाश शर्मा, राजू शर्मा, हमेंद्र, पिपन कुमार, संजीव कुमार, राकेश भारती , रवि कुमार एवं अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *