दबे, कुचले, पिछड़े, दलितों के मसीहा थे बाबा साहब: एबरार अहमद

0 minutes, 0 seconds Read
भदोही। संविधान रचयिता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की परिनिर्वाण दिवस के मौके पर घोसियां नगर पंचायत क्षेत्र चेयरमैन पति एवं वरिष्ठ समाजसेवी एबरार अहमद ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर घोसियां नगर पंचायत चेयरमैन पति एबरार अहमद ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर ने संविधान का निर्माण किया। जिसमें सभी को समान हक और अधिकार दिया गया है। आज ही के दिन संविधान रचयिता का निधन हुआ था। जिसको परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर ऊंच-नीच, भेदभाव जैसी कुरीतियों के खिलाफ थे। समाज से उसको दूर करने को लेकर उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया। वे समाज के दबे, कुचले, पिछड़े, दलितों के मसीहा थे। श्री अहमद ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों पर चलकर ही देश व समाज को सही दिशा दी जा सकती है। इसके लिए सभी को संकल्प लेना होगा। इस मौके पर राजेन्द्र प्रसाद गौतम, शीतला प्रसाद, खन्नु गौतम, राजेश गौतम, वकील गौतम, जमील अहमद, सैफ अली, अशफ़ाक़ अंसारी, वकार शेख, अख्तर अली, हबीब शेख निजाम हाश्मी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *