कोंच। शासन के निर्देश पर आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए चलाई जा रही ‘आयुष आपके द्वार’ योजना अंतर्गत गुरुवार को गांधीनगर स्थित दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रोगियों की अच्छी खासी भीड़ जुटी। रोगियों को देखने के बाद चिकित्साधिकारी डॉ अभिलाषा सिंह ने उन्हें मौसम को देखते हुए खास एहतियात बरतने की सलाह दी।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अंडा की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अभिलाषा सिंह ने आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की पूजा कर शिविर की शुरुआत की, इसके बाद उन्होंने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाएं दीं। उन्होंने रोगियों को मौसम जनित बीमारियों से बचने के प्रति आगाह करते हुए कहा कि कड़ी धूप में दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें। आवश्यक होने पर सिर को अच्छे से ढक कर ही बाहर निकलें और तरल पदार्थों का सेवन नियमित अंतराल पर करते रहें। खाने में फलों की मात्रा बढ़ाए और तेल मिर्च युक्त गरिष्ठ भोजन से बचें। सुबह के समय योग अवश्य करें। शिविर की व्यवस्थाओं में अखिलेश कुमार, मोहित पटेल, शिखा कुशवाहा, राजीव अग्रवाल आदि लगे रहे।